फ्री में करें Mobile Repairing Course, हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाने का मिल सकता है मौका

Join Us icon

Mobile Phone चलाने वाले देशों में इंडिया का नाम टॉप लिस्ट में आता है। यहां हर घर में मोबाइल फोन है और लगभग हर व्यक्ति Smartphone यूज़ करने लगा है। अगर इन मोबाइल फोंस में कोई समस्या आ जाती है तो हम सीधे सर्विस सेंटर और मोबाइल रिपेयर शॉप की ओर भागते हैं। डर भी लगा रहता है कि पता नहीं कितने रुपये का खर्चा आएगा। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर आप खुद ही मोबाइल रिपेयरिंग सीख लें तो कैसा हो? सबसे बड़ी बात की बिना 1 रुपये खर्च किए आप न सिर्फ मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स पूरा कर सकते हैं बल्कि Mobile Repairing Course के बाद हर महीने 25,000 से 30,000 प्रतिमाह कमा भी सकते हैं।

Mobile Repairing Course

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स को भारत सरकार द्वारा भी कराया जा रहा है जहां बेहद कम रकम चुकाकर आप सर्टिफिकेट पा सकते हैं। यह सरकारी कोर्स Skill India (स्कील इंडिया) मुहित के तहत भी उपलब्ध है जिसमें हर कोई हिस्सा ले सकता है। सरकारी मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में भाग लेना भी बेहद आसान है और इसके लिए घर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन तरीके से अप्लाई किया जा सकता है। आगे के लेख में हमने How to Apply for Mobile Repairing Course यानी यही बताया है कि स्कील इंडिया के तहत मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के लिए कैसे अप्लाई किया जाए।

free mobile Repairing Course

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के फायदे

  • यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसे घंटों से हिसाब से भी पूरा किया जा सकता है।
  • इस कोर्स के लिए फिक्स शेड्यूल वाले कॉलेज में जाने की जरूरत नहीं है।
  • एक बार कोर्स पूरा करने के बाद 25 से 30 हजार रुपये प्रति माह कमाए जा सकते हैं।
  • Mobile Repairing Course करने के बाद कोई भी व्यक्ति लघु व्यवसाय में निवेश कर सकता है।
  • Skill India के तहत सरकार की ओर से वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

free mobile Repairing Course

मुफ्त में करें Mobile Repairing Course

Skill India पर खुद को करें रजिस्टर

1) सबसे पहले Skill India की वेबसाइट पर जाएं, इसके लिए (यहां क्लिक करें)

2) यहां आपको नामाकंन दर्ज कराना होगा, इसके लिए ‘नामाकंन कराएं’ के बटन पर क्लिक करें।

3) नए उपयोगकर्ता को खुद को स्कील इंडिया वेबसाइट पर रजिस्ट्रर करना होगा, इसके लिए साइन अप का बटन दबाएं।

free mobile Repairing Course

4) यहां नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, लिंग, जन्मतिथि तथा राज्य के साथ ही पासवर्ड का चयन करना होगा।

5) सभी डिटेल्स डालने के बाद National Skill Development Corporation (NSDC) के नियम व शर्ते मानते हुए सबमिट कर दें।

6) सबमिट करते ही आपकी ईमेल आईडी पर e-Skill India platform – User Registration का कंफर्मेशन मेल आ जाएगा।

free mobile Repairing Course

Mobile Repairing Course के लिए करें अप्लाई

1) स्कील इंडिया पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद Mobile Repairing कोर्स के लिए Enroll करें।

2) यहां से वेबसाइट आपको नॉलेज पार्टनर पोर्टल पर ले जाएगी, सामने आई विंडो में ‘ओके’ दबा दें।

3) यहां आपको डिजीटल कंटेट उपलब्ध कराया जाएगा। बेसिक मोबाइल रिपेयर कोर्स में कम से कम दो मॉड्यूल आपको पूरे करने होंगे।

free mobile Repairing Course

4) Module 1 में मोबाइल रिपेयरिंग में इस्तेमाल होने वाले औजारों का परिचय, उपयोग, रखरखाव एवं मरम्मत जैसी चीजे बताई जाएंगी।

5) Module 2 में मोबाइल फोंस को ऑपरेट करना, मोबाइल पीसीबी की जानकारी और मोबाइल्स में आने वाले फॉल्ट्स को खोजने तथा उन्हे दूर करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

6) भारत सरकार की ओर से यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त में कराया जा रहा है तथा इसके लिए कोई भी शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here