Exclusive: सामने आई सस्ते Moto E7 की कीमत, इस महीने करेगा एंट्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/10/moto-e7.jpg

Moto E7 के बारे में काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, कंपनी इस फोन के बड़े वेरिएंट यानी Moto E7 Plus को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। लेकिन, अभी तक मोटो ई7 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई पुष्टी नहीं की गई है। जुलाई में 91mobiles ने मोटो ई7 की लाइव तस्वीरें और कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया था। वहीं, एक बार फिर हमें मोटो ई7 की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। दरअसल, एक टिप्सटर ने हमें फोन की कीमत के बारे में बताया है।

कलर ऑप्शन

टिप्स्टर के हवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार मोटो ई7 को इसी महीने कभी भी ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट के बारे में भी जानकारी सामने आई है। हैंडसेट को रेड और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 1,24,999 रुपये वाला यह अनोखा Motorola फोन इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें इतना महंगा होने की वजह

कीमत

मोटो ई7 की कीमत यूरोपीय मार्केट में 120 यूरो (करीब 10,400 रुपए) हो सकती है। फिलहाल भारत में स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जुलाई में लीक हुईं तस्वीरों में फ्रंट पैनल का डिजाइन देखा गया था। वहीं, अभी भी फ्रंट पैनल की तस्वीर ही सामने आई है।

स्पेसिफिकेशन्स

सामने आई जानकारी के अनुसार अनुसार मोटो ई7 हैंडसेट में वाटरड्रॉप नॉच वाली 6.2 इंच एचडी+ एलसीडी डिसप्ले होगी। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होगा। इसे भी पढ़ें: Motorola ने लॉन्च किया 5,000एमएएच बैटरी और 64एमपी क्वॉड कैमरे वाला पावरफुल स्मार्टफोन Moto G9 Plus

इससे पहले आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मोटो ई7 में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए रियर पर 13 मेगापिक्सल क साथ 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा। वहीं, फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इतना ही नहीं फोन में 3550mAh बैटरी होंगी।

ऐसा होगा डिजाइन

कुछ समय पहले हमें मिली इमेज और वीडियो के अनुसार फोन में 18:9 डिसप्ले वॉटर ड्रॉप नॉच वाला होगा। इससे बेजल्स टॉप पर काफी कम होंगे। वहीं, बॉटम पर और लेफ्ट व राइट साइड पर हल्के मोटो बेजल्स दिखाई दे रहे हैं। इस फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मोटो ई6 से काफी ज्यादा होगा। इस फोन में दिए जाने वाला नॉच वी-शेप का होगा, जबकि E6 सीरीज स्मार्टफोन में नॉच की शेप यू थी। इसके अलावा वीडियो में सामने आया है कि फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा।