
लेनोवो की अधिकृत कंपनी मोटोरोला ने अपनी ‘ई’ सीरीज के अंदर पिछले साल सितंबर में Moto E6 को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ‘E’ सीरीज को आगे बढ़ाते हुए इसमें Moto E7 को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। कुछ समय पहले इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब इस एंट्री-लेवल डिवाइस की हैंड्स-ऑन वीडियो और लाइव इमेज 91mobiles को एक्सक्लूसिव मिली हैं। इससे पहले फोन गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हो चुका है। आइए इमेज और वीडियो के माध्यम से आपको बताते हैं कि इस फोन का डिजाइन कैसा होगा।
दरअसल, हमें यह इमेज और वीडियो एक टिप्सटर द्वारा मिली है। इमेज के अनुसार फोन में 18:9 डिसप्ले वॉटर ड्रॉप नॉच वाला होगा। इससे बेजल्स टॉप पर काफी कम होंगे। वहीं, बॉटम पर और लेफ्ट व राइट साइड पर हल्के मोटो बेजल्स दिखाई दे रहे हैं। इस फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मोटो ई6 से काफी ज्यादा होगा। इस फोन में दिए जाने वाला नॉच वी-शेप का होगा, जबकि E6 सीरीज स्मार्टफोन में नॉच की शेप यू थी। इसके अलावा वीडियो में सामने आया है कि फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा। इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरा वाला Motorola One Vision Plus हुआ लॉन्च, ये है प्राइस
इसके अलावा Moto E7 ग्लास बैक के साथ Peach कलर में दिखाई दिया है। हालांकि, फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। इसके अलावा फोटो और वीडियो में सामने आया है कि फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, सेटअप के साथ अलग से एलईडी फ्लैश लाइट होगी। इसके अलावा बैक पर मोटोरोला का लोगो प्लेस होगा जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर का काम कर सकता है। इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरा वाला Motorola One Vision Plus हुआ लॉन्च, ये है प्राइस
#91Exclusive: #MotoE7 की हैंड्स-ऑन वीडियो, देखें कैसा होगा डिज़ाइन pic.twitter.com/P29Qsj9okb
— 91mobilesHindi (@91mobilesHi) July 16, 2020
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 2GB रैम, 32GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 632 SoC हो सकता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा। इतना ही नहीं फोन का कोडनेम ‘ginna’ दिखाया गया है। इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार Moto E7 में 6.2-इंच HD+ (720 x 1,520 पिक्सल), 13MP + 2MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी सेंसर और 3,550mAh बैटरी होगी। स्मार्टफोन को 4GB + 64GB वेरिएंट के साथ 2GB + 32GB ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।