10 दिसंबर को आ रहा बजट कैटेगरी वाला Moto G35 5G, इसमें मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Join Us icon

मोटोरोला अपने बजट-फ्रेंडली Moto G35 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ग्लोबल लेवल पर Moto G55 5G को पेश करने के बाद इसे आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉर्मस साइट Flipkart और Motorola India वेबसाइट के माध्यम से लॉन्च डेट की जानकारी दी गई है। Flipkart माइक्रोसाइट के अनुसार भारतीय वर्जन में वैश्विक वर्जन के समान ही स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, लॉन्च के दौरान कीमत और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का खुलासा किया जाएगा। आइए जानते हैं…

Moto G35 5G इंडिया लॉन्च डेट

जैसा कि हमने आपको बताया कि ई-कॉर्मस साइट फ्लिपकार्ट की ऐप पर कंपनी ने डेडिकेटेड पेज बना दिया है, जिसमें लॉन्च डेट के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी दे दी है। इसके अलावा यह भी बता दिया है कि फोन बजट कैटेगरी में आएगा और इस हैंडसेट की टैगलाइन कंपनी की ओर से “Extra Hai” दी गई है।

स्टाइल के हिसाब से, आप तीन कलर ऑप्शन में से चुन सकते हैं, सभी में प्रीमियम वेगन लेदर बैक है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस ग्रीन, रेड और ब्लैक कलर में आएगा। हालांकि, हमें कीमत और मेमोरी वेरिएंट की जानकारी के लिए 10 दिसंबर तक इंतजार करना होगा।

Moto G35 5G की स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म

डिस्प्ले: मोटो जी35 5जी स्मार्टफोन राउंड ऐज वाली फ्लैट पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा है। इसमें कंपनी ने बड़ी स्क्रीन लगाई है जिसका साईज़ 6.72-इंच का है। यह फोन ​डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है।

प्रोसेसिंग: Moto G35 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 पर लाया जाएगा है जिसमें कंपनी का ही पर्सनलाइज्ड हेलो यूआई मिलेगा। वहीं, यह फोन नए मोबाइल चिपसेट Unisoc T760 से लैस है। गौरतलब है कि यह यूनिसोक प्रोसेसर जुलाई में ही इंडिया में लॉन्च हुआ है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex A76 और A55 कोर से लैस है।

मेमोरी: मोटो जी35 5जी फोन को कंपनी की ओर से 4GB RAM पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। दोनों ही मेमोरी वेरिएंट्स में 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैमरा: Moto G35 5G के रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। बताते चलें कि Moto G55 में OIS सपोर्ट भी मिलेगा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो जी35 5जी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोटो जी35 5जी स्मार्टफोन में तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी होगी। फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है तथा इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here