3,000एमएएच बैटरी के साथ सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ Moto E6

Join Us icon
Motorola Moto E6 XT2025 fcc listing specs leaked

Motorola अपनी ‘ई’ स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है और इस सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Moto E6 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा जहां इन लीक्स में हुआ है तो वहीं कल ही 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव न्यूज़ में Moto E6 की रेंडर ईमेज शेयर की थी। आज फिर से मोटोरोला के इस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी सामने आई है। Moto E6 को FCC सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है।

FCC लिस्टिंग

Moto E6 को इस ​सर्टिफिकेशन्स साइट पर XT2005-3 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है तथा फोन का कोडनेम surfna बताया गया है। एफसीसी की लिस्टिंग में Moto E6 का डायग्राम दिखाया गया है जिससे फोन के डिजाईन की जानकारी मिली है। वहीं साथ ही इस लिस्टिंग में Moto E6 की बैटरी की जानकारी ​भी मिली है। एफसीसी के अनुसार Moto E6 को 3,000एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा।

motorola moto e6 fcc listing 3000mah battery specifications

ऐसा होगा डिजाईन

91मोबाइल्स द्वारा शेयर की गई Moto E6 की फोटो से पता चल गया था कि मोटोरोला द्वारा इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रे​शियो पर पेश किया जाएगा। आपको जानकारी हैरानी होगी कि मोटोरोला इस फोन को रिमूवेबल बैक पैनल पर पेश करेगी यानि फोन के बैक पैनल को हटाया जा सकेगा। इस पैनल को निकालने के बाद ही फोन में सिम डाली जा सकेगी। यह भी पढ़ें : Motorola One Vision की तस्वीरें आईं सामने, 48एमपी कैमरा के साथ देगा दस्तक

Moto E6 के फ्रंट पैनल पर किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है। फोन के दोनों साईड पैनल जहां हल्के बेजल्स वाले हैं वहीं उपर और नीचे की ओर चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन की डिसप्ले के उपर स्पीकर और सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा नीचे की ओर मोटोरोला का लोगो लगा हुआ है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो एफसीसी की लिस्टिंग में फोन के बैक पैनल सिंगल रियर कैमरा दिखाया गया है जो पैनल के बीच में स्थित है। इस कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है।

motorola moto e6 fcc listing 3000mah battery specifications
Moto E5

फोन के बैक पैनल पर ही Moto की ब्रांडिग दी गई है। बता दें कि इस ब्रांडिंग को फिंगरप्रिंट सेंसर से इम्बेड नहीं किया गया है। Moto E6 की फोटो में फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। फोन के उपरी पैनल पर जहां 3.5एमएम जैक दिखाया गया है वहीं नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है। फोटो देखकर यह साफ हो गया है कि Motorola अपने इस फोन को लो बजट सेग्मेंट में ही लॉन्च करेगी।

स्पेसिफिकेशन्स

91मोबाइल्स को Moto E6 फोटो के अलावा स्पेसिफिकेशन्स की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन लीक्स के अनुसार इस फोन को 720 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की ​डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। Moto E6 एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया जा जा सकता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 कीमत में हुई भारी कटौती, जल्दी करें कहीं हाथ से न निकल जाए ये ऑफर

लीक के मुताबिक Moto E6 में 2जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है। इस फोन को कंपनी द्वारा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें एक वेरिएंट जहां 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto E6 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर और एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here