Motorola ने भारत में किफ़ायती 5G स्मार्टफ़ोन Moto G51 5G को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफ़ोन Qualcomm के Snapdragon 480+ SoC के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने कुछ हफ़्ते पहले Moto G51 5G स्मार्टफ़ोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। Moto G51 5G स्मार्टफ़ोन के हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा, और 13MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको मोटोरोला के लेटेस्ट 5G स्मार्टफ़ोन Moto G51 5G की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Moto G51 5G के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला ने Moto G51 5G स्मार्टफोन को 6.8 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसका रिफ़्रेश रेट 120Hz है। मोटोरोला के इस स्मार्टफ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। इसके साथ ही Moto G51 5G स्मार्ठफोन को Qualcomm Snapdragon 480+ चिपसेट के साथ पेश किया है। यह चिपसेट Snapdragon 480 का अपग्रेड वर्जन है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस फ़ोन में ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 619 दिया गया है। मोटोरोला का यह फ़ोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Motorola ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Moto Edge X30, सारे फीचर्स हैं नंबर वन
Moto G51 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। Moto G51 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 20W चार्जिंग दी गई है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट, USB Type-C पोर्ट, गूगल असिस्टेंट बटन, IP52 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस और साइड माउंटेड फ़िगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
Moto G51 5G की कीमत
Moto G51 स्मार्टफोन को भारत में कंपनी ने 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ब्राइट सिल्वर और इंडिगो ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर 16 दिसंबर से शुरू होगी। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 Pro के लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीर से स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें खूबियां