
मोटोरोला ने कल ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ लॉन्च किया है। 5,000एमएएच बैटरी और क्वॉड कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन 16,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो आने वाली 24 जून से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की एंट्री के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसी सीरीज़ में Motorola One Fusion स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है और यह डिवाईस गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट भी हो गया है।
91मोबाइल्स ने सबसे पहले Motorola One Fusion को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया है। यहां फोन को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी+ डिसप्ले से लैस बताया गया है। लिस्टिंग में स्क्रीन साईज़ तो सामने नहीं आया है लेकिन यह जरूर बताया गया है कि वन फ्यूज़न की डिसप्ले 280DPi सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि प्लस मॉडल की ही तरह इस फोन में भी पॉप-अप कैमरा देखने को मिलेगा।
Motorola One Fusion को इस लिस्टिंग में एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है जिसके साथ आक्टाकोर प्रोसेसर तथा क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू देखने को मिलेगा। मोटोरोला वन फ्यूज़न को इस लिस्टिंग में 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है।
Motorola One Fusion+
कंपनी ने इस फोन को फुल व्यू डिसप्ले पर पेश किया है। फोन के टॉप और लेफ्ट व राइट में न के बराबर बेजल्स हैं। वहीं, बॉटम पर थोड़े मोटो बेजल्स देखने को मिलेंगे। पॉप-अप सेल्फी कैमरा के बराबर में सिम ट्रे दी गई है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन के साथ पावर ऑन-ऑफ बटन मौजूद है। रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है जो कि वर्टिकल प्लेस है। फोन के रियर में लेफ्ट साइड पर टॉप पर एक बड़ा सर्कुलर सेंसर अलग है। इसके नीचे एक लाइन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इंडिया में लॉन्च हुए मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस की बात करें तो इस फोन में 2,340 x 1,080 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.5-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। इंडिया में Motorola One Fusion+ को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Motorola वन फ्यूजन प्लस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 5MP मैक्रो लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।




















