
Motorola ने आज अपने लेटेस्ट फोल्डेबल हैंडसेट Moto Razr को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इससे पहले मोटो रेजर फोल्डेबल फोन को अमेरिका के बाजार में उतार चुकी है। कंपनी ने इस डिवाइस को पावरफुल कैमरा, प्रोसेसर और दमदार रैम के साथ पेश किया है। इस फोन के डिजाइन को देखते हुए इंडिया में गैलेक्सी जेड प्लिप से टक्कर मिलना तय माना जा रहा है।
शानदार डिजाइन
यह फर्स्ट जेनरेशन मोटो रेजर से हर मामले में अलग है। कंपनी ने इसे शानदार फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। यह फोन वर्टिकली फोल्ड होता है। कंपनी ने फर्स्ट जेनरेशन मोटो रेजर को ध्यान में रखते हुए यह डिजाइन दिया है। इस डिजाइन को कंपनी ने clamshell का नाम दिया है। डिवाइस में मेन डिसप्ले के अलावा एक एक आउटर डिसप्ले भी होगा जिसपर नोटिफिकेशन बिना फोन को खोले ही नजर आ जाएंगी। वहीं, अन्फोल्ड करने पर फोन में नॉच स्क्रीन दिखाई देगी। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही दिया गया है।
डिसप्ले है कमाल
इस फोल्डेबल फोन में यूजर्स को 6.2 इंच का ओएलईडी डिसप्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 876×2142 पिक्सल है। मुड़ने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 2.7 इंच का हो जाएगा। यूजर्स इस डिस्प्ले से सेल्फी क्लिक कर सकेंगे और उन्हें इसमें मैसेज नोटिफिकेशन के साथ म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
दमदार कैमरा
फोटोग्रफी के लिए फोन में 2 कैमरे दिए गए हैं। इसमें नाइट विजन मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। नाइट विजन मोड की मदद से यूजर्स रात में भी शानदार तस्वीर क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा इस फोन के कैमरा में एआई (आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस) तकनीक भी दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिला है।
स्पेसिफिकेशन्स
इसके अलावा फोन एंडरॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है साथ ही यह केवल ई-सिम कार्ड को सपॉर्ट करता है। फोन को 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18 वॉट टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto Razr में आपको 3.5-mm हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ऑडियो के लिए है।
कीमत
Moto Razr को कंपनी ने 1,24,000 रुपए में लॉन्च किया है। जियो की ओर से 4999 रुपए का रिचार्ज कराने पर डबल डाटा और डबल वैधता का लाभ मिलेगा। इसके अलावा सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा। वहीं, मोटोकेयर एक्सिडेंट डेमेज प्रोटेक्शन प्लान में डिस्काउंट
दिया जाएगा। फोन की सेल 2 अप्रैल को होगी और डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।