
टेलीकॉम सेक्टर में अपने नए और सस्ते प्लान के दम पर राज करने वाली रिलायंस जियो अब डिजिटल भुगतान ऐप की मार्केट में भी झंडे गाढ़ने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में जियो मार्ट को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में एंट्री ले ली है। सामने आई खबरों की माने तो रिलायंस जियो ने माय जियो एप मे यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट जोड़ दिया है।
इसके बाद माना जा रहा है कि इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ऐप्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है। वहीं, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है।
एक वेबसाइट entrackr की रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक माय जियो एप में वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का और यूपीआई आईडी एड करने का ऑप्शन आ रहा है। बता दें कि इससे पहले भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो यूपीआई पेमेंट के लिए एक्किस बैंक, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बात कर रही है।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने माय जियो एप के यूपीआई पेमेंट फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माय जियो एप यूजर्स के यूपीआई आईडी भी मांग रहा है। इसके बाद यूजर्स को मोबाइल नंबर, डेबिड कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट देना पड़ रहा है।
बता दें कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस घोषणा के दौरान बताया गया कि रिलायंस जियो का डाटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल 28.3 फीसदी बढ़कर 13,968 करोड़ हो गया है। रिलायंस जियो ने एक साल पहले इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने नतीजे में बताया कि 31 दिसंबर तक जियो के ग्राहकों की संख्या 37 करोड़ के आंकड़े को पार चुकी है। पिछले 12 महीनों में जियो ने 13 करोड़ 57 लाख ग्राहक जोड़े हैं, जबकि एक करोड़ 48 लाख नए ग्राहक पिछली तिमाही में जुड़े हैं।



















