नेटफ्लिक्स पर आ रहीं ये Movies और Web Series, तब्बू की ‘खुफिया’ से Rana Daggubati की ‘राणा नायडू’ तक शामिल

Join Us icon

OTT जगत की दिग्गज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Netflix ने Diwali 2022 से पहले अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, ओरिजनल वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जारी कर Netflix ने इनके टीजर भी रिलीज कर दिए हैं। यानी नेटफ्लिक्स पर आने वाले समय में कंटेंट की भरमार होने वाली है। ओटीटी पर एक या दो नहीं बल्कि कई सारी नई फिल्म और सीरीज (Movies और Web Series) की घोषणा की है। Upcoming Movies and Web Series में South Star Dulquer salmaan, rana daggubati और venkatesh के साथ ही लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश की ड्रीम वेडिंग जैसे कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स को स्ट्रीम किया जाएगा। आइए आगे आपको Netflix Tudum 2022 की New Upcoming Movies and Series (Netflix Movies and series 2022) की जानकारी देते हैं।

Netflix Upcoming Web Series and Movies

netflix-tumdum

  • मोनिका ओ माय डार्लिंग
  • राणा नायडू
  • खुफिया
  • स्कूप
  • कटहल
  • सूप
  • कैट
  • काला
  • चोर निकल के भागा
  • नयनतारा- बियॉन्ड द फेयरी टेल
  • गन्स एंड गुलाब्स
  • क्लास

मोनिका ओ माय डार्लिंग

Rajkummar Rao Film Monica O My Darling ओटीटी पर उनकी अगली फिल्म होगी। फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी दिखाई देंगी। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।

राणा नायडू

साउथ सिनेमा की दो दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके चाचा दग्गुबाती वेंकटेश एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे। इस सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है।

खुफिया

विशाल भारद्वाज की Khufiya का भी Teaser रिलीज हो गया है। इस फिल्म में तब्बू, अली फज़ल, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी दिखाई देंगे। टीजर से साफ है कि यह अपकमिंग मूवी सस्पेंस से भरी हुई होगी। टीजर को नीचे देखा जा सकता है।

स्कूप

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्कूप का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। स्कूप जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की किताब बिहाइंड द बार्स इन बायकुला- माई डेज इन प्रिजन पर आधारित है। इस सीरीज में करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं।

कटहल

दूसरी अपकमिंग फिल्मों की तरह ही Kathal का भी Teaser Out हो गया है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय राज और राजपाल यादव दिखाई देंगे। वहीं, नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म के टीजर को नीचे देखा जा सकता है।

सूप

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की कॉमेडी क्राइम-ड्रामा फिल्म सूप आने वाली है। डायरेक्टर अभिषेक चौबे की यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। वहीं, नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल तौर पर सूप का धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया है। इस टीजर को आप नीचे देख सकते हैं।

कैट

पूर्व नागरिक मुखबिर गुरनाम पर आधारित सीरीज कैट का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें एक सिख का किरदार रणदीप हुड्डा निभाते हुए दिखाई देंगे। यह रिवेंज ड्रामा सीरीज पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

काला

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की फिल्म काला भी Netflix पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के टीजर को नीचे देखा जा सकता है।

चोर निकल के भागा

Netflix Chor Nikal Ke Bhaga जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार यामी गौतम (Yami Gautam) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) दिखाई देंगे।फिल्म चोर निकल के भागा का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरपूर लग रही है।

नयनतारा- बियॉन्ड द फेयरी टेल

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के साथ शादी की थी। वहीं, अब ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ उनके जीवन, शादी और उससे आगे की जिंदगी के बारे में दिखाया जाने वाला है।

गन्स एंड गुलाब्स

फिल्म गन्स एंड गुलाब में 90 के दशक को दिखाया गया है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव मुख्य भुमिका में दिखाई देंगे।

क्लास

लोकप्रिय स्पेनिश सीरीज एलीट का भारतीय वर्जन है। इसमें गुरफतेह पीरजादा, चिंतन रच, और चयन चोपड़ा के कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग दिखाई देगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here