तो क्या फ्लिपकार्ट पर बिकेगा नोकिया 3310 ?

Join Us icon

मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 के आगाज़ के सा​थ ही लगातार चर्चा में बना हुआ है नोकिया 3310। फोन का फर्स्ट लुक सामने आते ही इसके प्रशंसकों की तादाद बढ़ती जा रही है। फ़ीचर फोन होने के बावजूद हर स्मार्टफोन यूजर इससे लेना चाहता है और सभी के पास यही सवाल है कि भारत में यह फोन कब और कैसे लॉन्च होगा। इसी बीच शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने नोकिया 3310 को लेकर ट्वीट कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फ्लिपकार्ट के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि नोकिया 3310 इसी साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

आईफोन 8 में होगा सैमसंग वाला डिसप्ले

दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने नोकिया 3310 को लेकर वोटिंग शुरू की है। इस वोटिंग में हैशटेग फ्लिपकार्ट पोल के साथ सवाल पूछा गया है कि ‘आपको नोकिया 3310 में क्या अच्छा लगा?’ इस सवाल के साथ ही 4 आॅप्शन भी दिए गए है।

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने यह वोटिंग पोल 24 घंटो के लिए ही आयोजित किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ​हो सकता है भारत में ​नोकिया 3310 की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिये ही की जाए, और यह भी माना जा सकता है कि फोन की सेल से पहले ही इस फोन की प्री-बुकिंग करानी पड़े।

जेडटीई का बजट फोन नुबिया एन1 लाईट हुआ प्रदर्शित

बहरहाल फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि फ्लिपकार्ट द्वारा चलाए जा रहे इस वोटिंग पोल के रिजल्ट के साथ ही नोकिया 3310 की उपलब्धता को ले​कर किसी तरह की कोई घोषणा की जाए। आपको बता दें कि वोटिंग पोल शुरू होने के करीब 7 घंटे बाद इसपर 1,827 वोट किए जा चुके हैं।

No posts to display