नोकिया ला रहा है 4,000एमएएच बैटरी वाला सस्ता एंडरॉयड फोन, जानें इस फोन के बारे में सब कुछ

Join Us icon

आज ही जहां हमनें नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी, वहीं अब नोकिया के सबसे छोटे एंडरॉयड नोकिया 2 को लेकर भी नई खबर सामनें आई है। नोकिया 2 को यूएस सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर लिस्ट किया गया है जहां एचएमडी के इस नए तथा लो बजट एंडरॉयड फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

एंडरॉयड ओरियो के साथ लीक हुआ नोकिया 9, तीन वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च

नए लीक के अनुसार नोकिया 2 को 4,000एमएएच की बैटरी से लैस किया जा सकता है। आपको बता दें कि नोकिया द्वारा लॉन्च किए जा चुके किसी भी एंडरॉयड स्मार्टफोन में कंपनी ने अब तक इतनी पावर की बैटरी नहीं दी है। यदि नोकिया 2 4,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च होता है तो यह फोन तकरीबन 2 दिन तक लगातार काम कर पाएगा।

nokia-2-2

नोकिया 2 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार इस फोन को 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा 2जीबी रैम के साथ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।

आॅनलाईन स्टोर से बुक किया था फोन बदले में मिला फेना साबुन

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक तथा फ्रंट दोनों पैनल पर 5-मेगापिक्सल के कैमरे देखने को मिल सकते हैं तथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ इसमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। नोकिया 2 को कंपनी 7,000 से भी कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है तथा इसमें 4जी वोएलटीई, डुअल सिम, एफ रेडियो जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

No posts to display