नोकिया का सस्ता एंडरॉयड फोन नोकिया 3 हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी ​थी कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में एचएमडी ग्लोबल कम कीमत वाला नोकिया के एंडरॉयड फोन का प्रदर्शन कर सकता है। वहीं आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया। कंपनी ने नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 के साथ कंपपनी ने नोकिया 3 का प्रदर्शन किया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए अन्य सभी एंडरॉयड फोन में यह सबसे सस्ता है।

डिजाइन के मामले में नोकिया 3, नोकिया 5 और 6 से काफी अलग है। हालांकि पॉलीकार्बोनेट की बनी इसकी बॉडी देखने में आकर्षक है। फोन में 5-इंच की 2.5डी कर्व्ड आइपीएस स्क्रीन गई है। इसका भी स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (720 x 1280 पिक्सल) है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे सुरक्षा प्रदान करता है।

नोकिया का नया एंडरॉयड फोन हुआ लॉन्च, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

इस फोन को कंपनी ने मीडियाटेक 6737 चिप​सेट पर पेश किया है और बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया 3 में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी है जहां आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

नए अवतार में लॉन्च हुआ नोकिया 3310 देखें फोन की एक झलक

नोकिया के अन्य एंडरायड फोन की तरह यह फोन भी एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित है और फोटोग्राफी के लिए नोकिया 3 में आपको 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

नोकिया 3 में सिंगल और डुअल सिम मॉडल में उपलब्ध है। हालांकि दोनों फोन में 4जी का उपयोग कर सकते हैं। जहां नोकिया 6 में यूएसबी टाइप—सी देखने को मिला था। वहीं इस फोन में माइक्रो यूएसबी है। नोकिया का यह फोन 8,000 रुपये के बजट तक आने की उम्मीद है।

No posts to display