
जब से खबर आई है कि नोकिया इंडिया में अपने नए स्मार्टफोन Nokia 5.3 का प्रोडक्शन शुरू कर चुका है तब से ही नोकिया फैन्स व मोबाइल यूजर्स इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मार्च महीने में Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3, Nokia 1.3 और XpressMusic Nokia 5310 स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट में उतारे थे। वहीं अब इन्हीं में से एक नोकिया 5.3 से जुड़ी खबर आ रही है कि Nokia अपने इस फोन को इसी महीने यानि अगस्त में ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर देगी।
Nokia 5.3 से जुड़ी यह बड़ी खबर द मोबाइल इंडियन ने पब्लिश की है। वेबसाइट ने बताया है कि इस उन्हें प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने बताया है कि कंपनी नोकिया 5.3 को इसी महीने भारत में लॉन्च कर देगी। इस रिपोर्ट की मानें तो नोकिया की प्लानिंग अकेले Nokia 5.3 की ही नहीं बल्कि साथ में अन्य फोन लॉन्च करने की भी है। हालांकि ये अन्य मोबाइल कौन से होंगे इस जानकारी अभी सामने नहीं आई है। खबर की पुष्टि के लिए अभी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
Nokia 5.3
नोकिया इंडिया की लिस्टिंग के अनुसार अगर बात करें Nokia 5.3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो 6.55 में इंच का फुल HD+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन के टॉप में 2.5D ग्लास और वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। इसके अलावा फोन में यह स्मार्टफोन 3GB रैम, 4GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर की पावर पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए Nokia 5.3 स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह Android 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इंटरनेशनल मार्केट में 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 189 यूरो यानि तकरीबन 15,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
Nokia C3
इसी हफ्ते चीन में लॉन्च हुआ नोकिया सी3 की बात करें तो कंपनी की ओर से 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1440 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc SC9863A चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी8322 जीपीयू भी मौजूद है।
नोकिया सी3 को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia C3 एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia C3 रियल डुअल सिम फोन है सिमें दो नैनो सिम के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां नोकिया सी3 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,040एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। नोकिया सी3 की कीमत 699 युआन यानि तकरीबन 7,500 रुपये के करीब है।




















