Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 कीमत में हुई भारी कटौती, जल्दी करें कहीं हाथ से न निकल जाए ये ऑफर

Join Us icon

HMD Global के मालिकाना हक वाली कंपनी नोकिया ने Nokia 6.1 Plus और 5.1 Plus को पिछले साल अगस्त और सिंतबर 2018 में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 15,999 रुपए और 10,999 रुपए थी। वहीं, अब इनकी कीमत में कटौती कर दी गई है। हालांकि, यह कटौती कुछ समय के लिए की गई है। लेकिन, आप अगर इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑफर साबित होगा।

डिस्काउंट के साथ Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को आप नोकिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आप को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां डिस्काउंट के लिए DEAL1750 कुपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसे भी पढ़ें: Nokia TA-1153 को मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन, क्या जल्द होगा लॉन्च

कुछ समय के लिए Nokia 6.1 Plus के 4जीबी रैम वेरिएंट और Nokia 5.1 Plus के 3जीबी रैम वेरिएंट पर 1750 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को अलग से 2000 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसे भी पढ़ें: रेडमी 7 को पछाड़ने भारत आया Nokia 4.2, शानदार फीचर्स के दम पर क्या बना पाएगा नया रिकॉर्ड

कीमत में कटौती के बाद Nokia 5.1 Plus के 3जीबी रैम वेरिएंट को 8849 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 10,599 रुपए है। वहीं, Nokia 6.1 Plus के 4जीबी रैम वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 13,749 रुपए में खरीदा जा सकता है।

अगर बात करें नोकिया 5.1 प्लस की तो इसमें 5.86-इंच की एचडी+ स्क्रीन, 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हेलियो पी60 चिपसेट और वर्टिकल शेप में 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में एआई तकनीक से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

वहीं, अगर बात करें Nokia 6.1 Plus की तो इसमें 5.8-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई साथ ही यह फोन 2.0 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए नोकिया 6.1 प्लस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 3,060एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here