2,000 रुपये सस्ता हुआ Nokia 6.1, जानें क्या है नई कीमत

Join Us icon

नोकिया ने इसी साल की शुरूआत में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 2.1 और नोकिया 1 की कीमत में स्थाई कटौती की थी। कंपनी की ओर से तीनों स्मार्टफोन का मूल्य 1,500 रुपये कम किया गया था। वहीं आज अपने फैन्स को तोहफा देते हुए नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6.1 स्मार्टफोन की कीमत में भी सीधे 2,000 रुपये की कटौती कर ​दी है। इस प्राइज़ कट के बाद Nokia 6.1 के सभी वेरिएंट्स को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

कीमत हुई कम

कंपनी की ओर से Nokia 6.1 के 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। यह कटौती 2,000 रुपये ही है। अभी तक जहां Nokia 6.1 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जाता था वहीं प्राइज़ कट के बाद इस वेरिएंट को 9,999 रुपये में पाया जा सकेगा। इसी तरह 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए Nokia 6.1 के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को अब 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

nokia 6 1 price cut by rs 2000 in india specifications

नोकिया 6.1

Nokia 6.1 की बात करें तो यह फोन बेजल लेस डिजाईन पर पेश किया गया था जिसमें कोई भी नॉच नहीं दी गई है। यह फोन 16:6 आस्पेक्ट रे​शियो वाली 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। कंपनी की ओर से Nokia 6.1 को स्टॉक एंडरॉयड पर पेश किया गया था जो फिलहाल एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Vivo Y17 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

प्रोसेसिंग के लिए Nokia 6.1 में 2.2 गीगा​हर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 630​ चिपसेट पर रन करता है। इंडिया में यह फोन दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी, इन-डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लीक हुआ Samsung Galaxy M40

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 6.1 के बैक पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के​ लिए जहां Nokia 6.1 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here