Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नया प्राइस

Join Us icon

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने पिछले पिछले साल भारतीय बाजार में पेश किए गए Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इन दोनों ही फोन की कीमत ऑफलाइन बाजार में कम की गई है। 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल सोर्स द्वारा इन फोन्स की कीमत में कटौती की जानकारी मिली है।

नई कीमत

Nokia 6.2 को 15,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। लेकिन, अब कटौती के बाद इस डिवाइस को ऑफलाइन मार्केट में 12,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि, अमेजन इंडिया पर यह फोन अब भी 13,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं, कंपनी की ऑफिशियल साइट पर डिवाइस 15,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।

इसके अलावा Nokia 7.2 के दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। कीमत कम होने के बाद इस फोन के 4GB/64GB वेरिएंट की नई कीमत अब 15,499 रुपए और 6GB/64GB वेरिएंट की नई कीमत 17,099 रुपए हो गई है।
nokia-price-cut
Nokia 7.2 की स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 7.2 में 6.3-इंच का फुल-एचडी+ डिसप्ले दिया गया है जो कि एचडीआर10 सपोर्ट के साथ। वहीं, स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी/ 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में भी तीन रियर कैमरे दिए हैं। नोकिया 7.2 में एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं।

Nokia 6.2 की स्पेसिफिकेशन्स

फोन के फीचर्स औरस्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। Nokia 6.2 एंडरॉयड वन आधारित है जो एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट मौजूद है। इंडियन मार्केट में यह फोन में एक ही वेरिंएट में उपलब्ध है जो 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 6 2 price drop to rs 13499 on amazon india specifications

फोटोग्राफी के लिए Nokia 6.2 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप राउंड शेप में है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा Nokia 6.2 में दो सिम और एक कार्ड सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 6.2 रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3500एमएएमच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here