Nokia 7.2 और Nokia 6.2 लॉन्च, देखें फोन की लुक, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/09/Nokia-7.2.jpg

Nokia ने आज टेक मंच पर बड़ा धमाका किया है। इस कंपनी ने साथ 5 नए मोबाइल फोन टेक मंच पर उतार दिए हैं। बर्लिन में चल रहे IFA 2019 ईवेंट के मंच से Nokia ने टेक मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करते हुए 3 नए फीचर फोन और 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें Nokia 110, Nokia 800 Tough, Nokia 2720 Flip फीचर फोंस और Nokia 6.2 तथा Nokia 7.2 स्मार्टफोन शामिल है। Nokia के फीचर फोंस की डिटेल जाननें के लिए यहां क्लिक करें तथा आगे हमने Nokia 7.2 और Nokia 6.2 की विस्तृत जानकारी दी है।

Nokia 7.2

Nokia 7.2 को कंपनी की ओर से 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन का फ्रंट और बैक दोनों पैनल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड वन आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड 10 ओएस के रोलआउट होते ही उसपर अपडेट हो जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Nokia 7.2 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।

कंपनी की ओर से Nokia 7.2 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिनमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 7.2 को कंपनी ने राउंड शेप रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद रिंग में तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट दी गई है। यहां एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

इसी तरह Nokia 7.2 एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia 7.2 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Nokia 7.2 रियल डुअल सिम फोन जो ओटीजी व यूएसबी टाईपी सी पोर्ट भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 7.2 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3500एमएएमच की बैटरी सपोर्ट करता है। Nokia 7.2 Cyan Green, Charcoal और Ice कलर में लॉन्च हुआ है।

Nokia 6.2

Nokia 6.2 भी 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह स्मार्टफोन भी एंडरॉयड वन आधारित है जो फिलहाल एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है लेकिन जल्द ही एंडरॉयड 10 ओएस पर अपडेट हो जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Nokia 6.2 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट मौजूद है।

Nokia 6.2 ने दो रैम वेरिएंट्स में दस्तक दी है जिनमें 3जीबी रैम और 4जीबी रैम शामिल है। यह फोन 32जीबी मैमोरी, 64जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। सभी वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 6.2 का रियर कैमरा सेटअप Nokia 7.2 के समान ही है। यहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

Nokia 6.2 के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Nokia 6.2 में भी दो सिम और एक कार्ड सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 6.2 रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3500एमएएमच की बैटरी दी गई है। Nokia 6.2 को Ceramic Black और Ice कलर में लॉन्च किया गया है।

Nokia 6.2, Nokia 7.2 की कीमत

HMD Global ने Nokia 6.2 को EUR 199 (लगभग 15,800 रुपए ) में लॉन्च किया है। यह डिवाइस Ceramic Black और Ice कलर के साथ अक्टूबर में सेल किया जाएगा। वहीं, Nokia 7.2 को EUR 249 (लगभग 19,800 रुपए) में लॉन्च किया है जो कि इस महीने सेल के लिए आएगा।