Nokia के 48MP कैमरे और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नया प्राइस

Join Us icon

किया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने पिछले पिछले साल भारतीय बाजार में पेश किए गए Nokia 7.2 स्मार्टफोन की कीमत में ऑफलाइन मार्केट में कटौती की थी। वहीं, अब इस डिवाइस की कटौती कंपनी ने ऑनलाइन भी कर दी है। नोकिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नोकिया 7.2 को 15,499 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

बता दें कि कंपनी ने नोकिया 7.2 को 18,599 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन, इसे अब सिर्फ 15,499 (4GB+64GB) रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा डिवाइस के 6GB+64GB मॉडल को 17,099 रुपए में खरीदा जा सकता है। नोकिया 7.2 को चारकोल और स्यान ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।


स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 7.2 में 6.3-इंच का फुल-एचडी+ डिसप्ले दिया गया है जो कि एचडीआर10 सपोर्ट के साथ। वहीं, स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी/ 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में भी तीन रियर कैमरे दिए हैं। नोकिया 7.2 में एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here