31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा नोकिया 7, दमदार हैं इसके स्पेसिफिकेशन

Join Us icon

पिछले सप्ताह ही नोकिया ने अपनी फ्लैगशिप के तहत नया स्मार्टफोन नोकिया 7 पेश किया था। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में ही लॉन्च किया गया है, जहां कल यानि 24 अक्टूबर की इसकी पहली फ्लैश सेल होगी। वहीं भारत में नोकिया के प्रति लोगों की दिवानगी को देखते हुए कंपनी ने नोकिया 7 को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। आने वाली 31 तारीख को नोकिया 7 देश में लॉन्च कर दिया जाएगा।

नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा नोकिया 2, सिर्फ 99 यूएस डॉलर की कीमत में देगा बजट स्मार्टफोन्स को टक्कर

नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपने नेक्स्ट फोन के लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाईट भेजने शुरू कर दिए हैं। नोकिया की ओर से 31 अक्टूबर को एक ईवेंट का आयो​जन किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि 31 अक्टूबर को कौन सा फोन लॉन्च किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि इसी दिन कंपनी नोकिया 7 को भारतीय बाजर में उतारेगी।

Curtsey - Digital Trends
Curtsey – Digital Trends

आपको बता दें कि चीन में नोकिया 7 लॉन्च होने के बाद इस फोन की सेल शुरू होने से पहले ही 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के इसे प्री रजिस्ट्रर किया है। नोकिया 7 की बात करें तो इसे सीरीज़ 7,000 एल्यूमिनियम पर पेश किया गया है। फोन के दोनों पैनल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है तथा इसके होम पैनल पर ही फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है।

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा एचटीसी का यह दमदार स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च

नोकिया 7 में 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 2.0गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी पर लॉन्च किया है। फोटोग्राफी के​ लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे का उपयोग किया जा सकता है।

नोकिया 9 की फोटो आई सामनें, बेजल लेस डिसप्ले पर हो सकता है लॉन्च

नोकिया 7 में ओज़ो तकनीक का उपयोग किया गया है जहां आप 360 डिग्री क्रिस्टल क्लियर साउंड का मजा ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। उम्मीद की जा रही है भारतीय बाजार में नोकिया 7 को तकरीबन 24,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display