अगर आप हैं नोकिया फैन तो यह खबर आपको निराश कर सकती है

Join Us icon

नोकिया ने भारत में अपना सबसे सस्ता एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 2 लॉन्च किया है। इस फोन के लॉन्च से पहले लोगों में उत्सुकता थी कि लॉन्च ईवेंट में कंपनी नोकिया 2 नहीं ​बल्कि नोकिया 7 लॉन्च करेगी। कुछ हफ्तों पहले ही चीन में लॉन्च हुए इ फोन का इंतजार इंडिया में बैठे नोकिया फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन अब नोकिया के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा नोकिया 7 को लेकर ऐसा बयान दिया गया है जिससे नोकिया फैन्स को निराशा हो सकती है।

किसी सदमें से कम नहीं होगा आईफोन 10 की स्क्रीन टूटना, इसकी रिपेयर कॉस्ट है आईफोन 7 की कीमत से भी ज्यादा

नोकिया का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के ​चीफ मार्केटिंग आॅफिसर पेक्का रंताला ने नोकिया 7 के इंडिया लॉन्च को लेकर बड़ा बयान दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस से जानकारी मिली है कि पेक्का ने कहा है कंपनी ने नोकिया 7 को खास चीनी यूजर्स और वहीं के बाजार को देखते हुए बनाया गया था। पेक्का का कहना है कि कंपनी यह फोन चीनी यूजर्स के लिए डिजाईन हुआ है और इसे भारत में लॉन्च करने का अभी कंपनी का कोई ईरादा नहीं है।

nokia-7-official

आपको बता दें कि चीन में नोकिया 7 लॉन्च होने के बाद इस फोन की सेल शुरू होने से पहले ही 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के इसे प्री रजिस्ट्रर किया है। नोकिया 7 की बात करें तो इसे सीरीज़ 7,000 एल्यूमिनियम पर पेश किया गया है। फोन के दोनों पैनल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है तथा इसके होम पैनल पर ही फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है।

6जीबी रैम, 6.43-इंच बेज़ल लेस स्क्रीन और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओपो आर11एस

नोकिया 7 में 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 2.0गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी पर लॉन्च किया है। फोटोग्राफी के​ लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे का उपयोग किया जा सकता है।

nokia-7

नोकिया 7 में ओज़ो तकनीक का उपयोग किया गया है जहां आप 360 डिग्री क्रिस्टल क्लियर साउंड का मजा ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। उम्मीद की जा रही है भारतीय बाजार में नोकिया 7 को तकरीबन 24,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display