Nokia भी ला रही है अपना पहला 5G फोन, Nokia 8.3 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च

Nokia द्वारा टेक मार्केट में लॉन्च किए गए दो नए स्मार्टफोन Nokia 3.4 और Nokia 2.4 कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं। दोनों ही फोन लो बजट में उतारे गए हैं जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये मोबाइल अगले महीने यानि अक्टूबर में इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 के साथ ही एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार नोकिया भारत में अपना 5जी फोन लाने की भी तैयारी कर रही है और यह फोन Nokia 8.3 5G नाम के साथ लॉन्च होगा।
Nokia 8.3 5G से जुड़ी यह बड़ी खबर द मोबाइल इंडियन ने प्रकाशित की है। रिपोर्ट के अनुसार Nokia 3.4 और Nokia 2.4 स्मार्टफोन अक्टूबर में भारत में लॉन्च किए जाएंगे। और इस दोनों फोंस के मार्केट में आने के बाद कंपनी अपना हाईएंड डिवाईस Nokia 8.3 5G भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी। गौरतलब है कि यह भारत में लॉन्च होने वाला नोकिया का पहला 5जी फोन होगा। बहरहाल नोकिया 3.4, नोकिया 2.4 और नोकिया 8.3 5जी की लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।
Nokia 8.3 5G
नोकिया 8.5 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.81 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। नोकिया ने इस स्क्रीन को प्योर डिसप्ले का नाम दिया है। कंपनी की ओर से नोकिया 8.3 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड वन आधारित है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है जो NSA/SA डुअल मोड 5जी सपोर्ट करता है।
नोकिया 8.3 5जी को ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन को एक वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यहां आपको बता दें कि एंडरॉयड वन होने के चलते Nokia 8.3 को अगले दो साल तक एंडरॉयड की सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त होती रहेगी।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 8.3 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। नोकिया 8.3 में ZEISS लेंस तकनीक का यूज़ किया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Nokia 8.3 5G डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट इम्बेडेड बटन दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो ओटीजी तकनीक से लैस है। ग्लोबल मंच पर Nokia 8.3 5G को Polar Night कलर में लॉन्च किया गया है।
कीमत
Nokia 8.3 5G की कीमत की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 599 यूरो में लॉन्च किया गया है जो कीमत भारतीय करंसी अनुसार 48,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 649 यूरो में लॉन्च किया गया है और यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 52,000 रुपये के करीब है।