31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है दमदार फोन नोकिया 8, जानें कैसा होगा यह डिवाइस

Join Us icon

नोकिया ब्रांड के तहत एचएमडी ग्लोबल अब तक तीन एंडरॉयड स्मार्टफोन विश्व के कई बाजार में पेश कर चुकी है। नोकिया के इन फोंस को काफी पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि अब तक नोकिया फोन आरंभिक और मध्य रेंज में ही उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी अब उंचे रेंज के फोन की तैयारी कर रही है। कंपनी सबसे एंडवांस स्मार्टफोन नोकिया 8 को जल्द ही सामने ला सकती है।

डुअल कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी सी10 की इमेज हुई लीक, देखें कैसा है यह फोन

प्राप्त जानकारी अनुसार नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल इसी माह के अंत में नोकिया के हाई एंड स्मार्टफोन नोकिया 8 को जर्मनी में लॉन्च कर सकती है। नोकिया 8 नोकिया एंडरॉयड स्मार्टफोन सीरीज़ का सबसे प्रीमियम डिवाईस होगा तथा इस फोन की पहली सेल जर्मनी से शुरू होगी। बाजार में नोकिया को टीए-1004 मॉडल नंबर के साथ सेल के लिए पेश किया जाएगा।

जैसा की हमनें पहले ही कहा यह फोन नोकिया स्मार्टफोन्स का अब तक का सबसे हाई स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन होगा। लीक्स के अनुसार यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 के साथ 2.45गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। तथा यह फोन सिंगल सिम और डुअल सिम वाले दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

शाओमी रेडमी 5 में होगी 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी, कीमत होगी बेहद कम

पहले सामनें आई रिपोर्ट्स से पता चला था कि नोकिया का आगामी स्मार्टफोन कार्ल जेसिस लैंस से लैस होगा। वहीं नए लीक में इसके ब्लू, स्टील, गोल्ड/ब्लू और गोल्ड/कॉपर कलर की भी जानकारी मिली है। इसके अनुसार नोकिया 8 की कीमत 589 यूरो यानि तकरीब 43,400 रुपये होगी तथा यह 31 जुलाई से जर्मन बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No posts to display