Nokia ने कसी कमर, नवंबर में लॉन्च होंगे पावरफुल Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 5G और Nokia 6.3

Join Us icon

जैसे-जैसे साल 2020 खत्म होने को आ रहा है वैसे-वैसे टेक कंपनी Nokia में मूवमेंट भी टेक मार्केट में बढ़ती नज़र आ रही है। पिछले हफ्ते ही Nokia 8.3 5G को ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराने के साथ ही कंपनी ने Nokia 3.4 और Nokia 2.4 को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उतारा था जो इंडियन वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गए हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 5G और Nokia 6.3 स्मार्टफोन भी बाजार में उताने जा रही है।

Nokia से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी अपने तीन नए स्मार्टफोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है जिन्हें Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 5G और Nokia 6.3 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। एनपीयू ने सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि HMD Global नवंबर महीने में एक बड़े ईवेंट को आयोजित करने की प्लानिंग कर रही है और इस ईवेंट के मंच से Nokia 9.3 PureView और Nokia 7.3 5G जैसे बड़े फोन लॉच किए जाएंगे।

Nokia 9 3 PureView 7 3 5G and 6 3 to launch in november

रिपोर्ट के अनुसार नोकिया के तीन नए स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 5G और Nokia 6.3 टेस्टिंग की अंतिम स्टेज पर पहुॅंच चुके हैं और अक्टूबर की शुरूआत यानि अगले सप्ताह से ही इनका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। रिपोर्ट में हालांकि भी कहा गया है कि कोरोना वायरस या अन्य कोई अन्य रूकावट यदि सामने भी आती है तो भी Nokia अपने इन तीनों स्मार्टफोंस को इसी साल में यानि नवंबर या दिसंबर में जरूर लॉन्च कर देगी।

इंडिया आ रहे हैं नए नोकिया फोन

पिछले हफ्ते ही एक और मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि रिपोर्ट के अनुसार Nokia 3.4 और Nokia 2.4 स्मार्टफोन अगले हफ्ते या उसके कुछ दिनों बाद अक्टूबर की शुरूआत में ही भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे। और इस दोनों फोंस के मार्केट में आने के बाद कंपनी अपना हाईएंड डिवाईस Nokia 8.3 5G भी इंडियन मार्केट में उतार सकता है। गौरतलब है कि यह भारत में लॉन्च होने वाला नोकिया का पहला 5जी फोन होगा। बहरहाल नोकिया 3.4, नोकिया 2.4 और नोकिया 8.3 5जी की लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F41 में होगा 64 मेगापिक्सल कैमरा और 6000एमएएच बैटरी, 8 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Nokia 3.4

नोकिया 3.4 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.39 इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड 10 आधारित यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है, जिनकी शुरूआती कीमत 159 यूरो यानि 13,500 रुपये के करीब है

Nokia 9 3 PureView 7 3 5G and 6 3 to launch in november

फोटोग्राफी सेग्मेंट के लिए बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का यूडब्ल्यू सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Nokia 3.4 में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को Dusk, Fjord और Charcoal कलर में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें : 5000mAh और 64MP क्वॉड कैमरे वाला Realme 7i जल्द भारत में होगा लॉन्च, सपोर्ट पेज हुआ लाइव

Nokia 2.4

नोकिया 2.4 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 ओएस के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। नोकिया 2.4 का बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। Nokia 2.4 की शुरूआती कीमत 119 यूरो यानि 10,000 रुपये के करीब है।

Nokia 9 3 PureView 7 3 5G and 6 3 to launch in november

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 2.4 के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। ​डुअल सिम, 3.5एमएम जैक, एनएफसी व 4जी वोएलटीई के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन भी Dusk, Fjord और Charcoal कलर में लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here