Nokia C21 और Nokia C21 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई सारे दमदार फीचर्स और स्पेक्स

Nokia C21 और Nokia C21 Plus स्मार्टफोन Unisoc SC9863A चिपसेट और PowerVR GE8322 GPU के साथ पेश किया जाएगा।

Join Us icon

HMD Global ने नोकिया ब्रांड के दो नए स्मार्टफोन – Nokia C21 और Nokia C21 Plus को लॉन्च किए हैं। नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia C20 और Nokia C20 Plus के सक्सेसर फ़ोन है। Nokia C21 और Nokia C21 Plus स्मार्टफ़ोन वाटरड्रॉप नॉच सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। इस फ़ोन के रियर पैनल में डुअल रियर कैमरा और Android 11 (Go Edition) के साथ पेश किया जाएगा। Nokia C21 और Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यहां हम आपको Nokia C21 Plus और Nokia C21 स्मार्टफ़ोन के बारे में बता रहे हैं।

Nokia C21 और Nokia C21 Plus की कीमत और सेल

Nokia C21 स्मार्टफोन को 99 यूरो (करीब 8,400 रुपये) की कीमत में कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टपोन मार्च महीने के अंत तक बिक्री के लिए आएंगे। नोकिया का यह फोन डार्क ब्लू और वार्म ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को 119 यूरो (करीब 10,100 रुपये) की कीमत में यूरोप के चुनिंदा देशों में पेश किया जाएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन डार्क स्यान और वार्म ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Nokia C21 Plus स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5-inch HD+ डिस्प्ले
  • Unisoc SC9863A चिपसेट
  • 13MP + 2MP डुअल कैमरा
  • 5MP सेल्फ़ी कैमरा
  • Android 11 Go Edition सॉफ्टवेयर
  • 5050mAh बैटरी (10W फ़ास्ट चार्जिंग)

Nokia C21 and Nokia C21 Plus Smartphone Launch Check Price and Specifications

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1,600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। नोकिया का यह फोन Android 11 Go Edition पर रन करता है। नोकिया का कहना है कि इस स्मार्टफोन को दो साल तक क्वाटर्ली सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगा। नोकिया का यह फोन Unisoc SC9863A चिपसेट और PowerVR GE8322 GPU के साथ पेश किया जाएगा।

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को 4GB तक की रैम और 64GB स्टोरेज और microSD कार्ड सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। नोकिया के इस फोन का सेल्फी कैमरा 5MP का है। इसके साथ ही नोकिया के इस फोन के रियर पैनल में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के रियर पैनल में कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया गया है।

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को दो मॉडल में पेश किया गया है। इनमें से एक 4000mAh की बैटरी और दूसरा 5,050mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। नोकिया का यह स्मार्टफोन 10W चार्जिंग सपोर्ट और रियर माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है। नोकिया के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 4.2, GPS + GLONASS, और microUSB पोर्ट दिया गया है।

Nokia C21 स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C21 and Nokia C21 Plus Smartphone Launch Check Price and Specifications

Nokia C21 स्मार्टफोन के हार्डवेयर की बात करें तो Nokia C21 Plus जैसे डिस्प्ले साइज और चिपसेट के साथ पेश किया गया है। हालांकि इस फोन के रियर पैनल में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। नोकिया का यह फोन 3,000mAh की बैटरी 5W चार्जिंग दिया गया है। Nokia C21 स्मार्टफोन 3GB तक रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की स्टोरेज microSD कार्ड के जरिए 256GB तक की स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। यह भी पढ़ें : OnePlus की बड़ी तैयारी, 50MP कैमरा और Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगा स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां

नोकिया का यह स्मार्टफोन Android 11 Go Edition पर रन करेगा। फोन में रियर माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS, और माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Apple iPhone SE 2022 के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, चौंकाने वाली होंगे दाम

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here