नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन Nokia C3 आ रहा है इंडिया, कीमत होगी 8000 से भी कम

Join Us icon

Nokia घोषणा कर चुकी है कि कंपनी अगले हफ्ते भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 5.3 लॉन्च करने वाली है। यह एक मिडबजट डिवाईस होगा जो 15,000 रुपये के करीब बजट में लॉन्च किया जाएगा। नोकिया 5.3 के लॉन्च से पहले अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन के अलावा एक और अन्य डिवाईस Nokia C3 भी इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नोकिया सी3 स्मार्टफोन के प्रोमोशनल पोस्टर्स सामने आ चुके हैं और आने वाले दिनों में फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठ जाएगा।

Nokia C3 एक लो बजट फोन है जो इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। नोकिया अब इस फोन को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने तो हालांकि नोकिया सी3 के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन वेबसाइट नोकियापावरयूजर ने इस फोन का एक प्रोमोशनल पोस्टर अपनी खबर में शेयर किया है जो इंडियन मार्केट के लिए बनाया है। इस पोस्टर में एक ओर जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स और आफर लिखे हुए हैं वहीं दूसरी ओर से भी साफ हो गया है कि अब जल्द ही Nokia C3 भी भारत में लॉन्च होने वाला है।

nokia c3 launching in india features specifications price sale

Nokia C3

नोकिया सी3 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1440 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc SC9863A चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी8322 जीपीयू भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : एलजी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन LG K31, गिरने पर नहीं टूटेगी इस फोन की स्क्रीन

नोकिया सी3 को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia C3 एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

nokia c3 launching in india features specifications price sale

Nokia C3 रियल डुअल सिम फोन है सिमें दो नैनो सिम के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां नोकिया सी3 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,040एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Nokia C3 की कीमत 699 युआन यानि तकरीबन 7,500 रुपये है। आशा है भारत में भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here