
सैमसंग और मोटोरोला के बाद अब नोकिया भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। पिछले साल फोल्डेबल फोन्स का ट्रेंड रहा था जो कि 2020 में भी जारी रहने वाला है। एचएमडी की ओनरशिप वाला ब्रैंड नोकिया भी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस लिस्ट में सिर्फ नोकिया के अलावा शाओमी भी शामिल है।
एक रिपोर्ट के अनुसार नोकिया इन दिनों एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह हैंडसेट Motorola Moto Razr जैसे ही क्लैमशेल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी स्मार्टफोन 2020 के आखिरी कुछ महीनों में या फिर 2021 की शुरुआत में शोकेस किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
फोल्डेबल फोन के अलावा एचएमडी ग्लोबल Nokia 9 PureView के अपग्रेडेड वर्जन Nokia 9.2 पर भी काम कर रहा है। इस डिवाइस को लेकर कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी। वहीं, डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स भी कई लीक में सामने आ चुकी हैं। इसे भी पढ़ें: Nokia 8.2 5G समते तीन फोन्स के लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, MWC 2020 में हो सकते हैं लॉन्च
अगर बात करें नोकिया 9.2 की तो रिपोर्ट के अनुसार इस आगामी फोन को Nokia 9.2 या Nokia 9.2 PureView नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वेबसाइट ने अनुसार इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले महीने आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस MWC 2020 में पेश न करते हुए मई या जून महीने के दौरान टेक मंच पर लाएगी। इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत फोन में मौजूद क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट होगा जो इसे 5G कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। वहीं इस फोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी Nokia 9.1 PureView की तुलना में अलग होने की आशंका एनपीयू ने जताई है। इसे भी पढ़ें: Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नया प्राइस
Nokia 9.2 / Nokia 9.2 PureView को लेकर अन्य वेबसाइट नोकियामोब डॉट नेट ने कहा है कि यह स्मार्टफोन बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च जाएगा तथा फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 48 मेगापिक्सल या 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं इस वेबसाइट का कहना है कि नोकिया 9.2 से कंपनी 3.5एमएम ऑडियो जैक हटा सकती है तथा यह फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ टेक मंच पर कदम रख सकता है। बहरहाल Nokia 9.2 की पुष्टि के लिए अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

















