Nothing ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पेश किया Nothing Launcher, गूगल प्ले स्टोर से कर पाएंगे डाउनलोड

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/03/Nothing-Phone-OS.jpg

Nothing जल्द ही अपना पहला स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाला है। इस फ़ोन का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इससे पहले कंपनी ट्रू वायरलेस इयरबड्स Nothing Ear (1) को लॉन्च कर चुकी है। Nothing के फाउंडर कार्ल पेई ने मार्च महीने में एक वर्चुअल इवेंट में कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन और उसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी शेयर की थी। कंपनी का पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन जुलाई, अगस्त या सितंबर किसी भी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

कार्ल पेई कंफर्म कर चुके हैं कि उनकी कंपनी का पहला स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर और Nothing OS के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कंफर्म किया था Nothing OS लॉन्चर को जल्द ही कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपने लॉन्चर का बीटा वर्जन Google Play Store पर लाइव कर दिया है।

Nothing Launcher

Nothing लॉन्चर का बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि इसे कुछ ही स्मार्टफोन पर इस्टॉल किया जा सकते हैं। फिलहाल नथिंग का यह लॉन्चर Samsung Galaxy S21 सीरीज, Galaxy S22 सीरीज, Google Pixel 5 और Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। अगर आपको पास इन फोन्स में से कोई भी फोन है तो आप नथिंग के लॉन्च को यूज कर सकते हैं।

नथिंग लॉन्चर ऐप का साइज 5.8Mb है और इसे Android 8 और उससे ऊपर के डिवाइसेस पर इंस्टॉल किया जा सकता है। नथिंग लॉन्चर को डॉट मैटरिक्स डिजाइन लेग्वेज, मैक्स आइकन और मैक्स फोल्डर के साथ पेश किया गया है। इस लॉन्चर में Bespoke Weather और Clock विडजेट भी मिलते हैं। इसके साथ ही इनलार्ज एप आइकन और फोल्डर दिया गया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही वनप्लस यूजर्स भी इस लॉन्चर को इस्तेमाल कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : Tecno Phantom X स्मार्टफोन प्रीमियम लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में यूजर्स को तीन साल तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 की लॉन्चिंग से पहले इमेज हुई लीक, जानें कैसा है डिजाइन और क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : Infinix Smart 6 पब्जी और बैटरी टेस्ट