8जीबी रैम, 23-एमपी डुअल कैमरे और बॉर्डरलैस डिजाईन पर नुबिया ने उतारा धाकड़ फोन

टेक जगत में लगातार नई-नई तकनीकों व स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन शामिल हो रहे हैं। आज कल जहां 4जीबी और 6जीबी रैम वाले फोन्स का बोलबाला है, वहीं आज नुबिया ने अपना 8जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन नुबिया जेड17 लॉन्च कर दिया है। नई जेनेरेशन वाले बॉर्डरलैस डिजाईन पर पेश किया गया यह फोन विश्व का पहला सिंगल स्लॉट ऐंटिना वाला स्मार्टफोन है।
6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस मीडनाईट ब्लैक कलर वेरिएंट
नुबिया जे17 को आज बीजिंग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उतारा गया है। इस फोन को आर्क 3.0 गोल्ड कर्व वाला ऐलुमिनियम अलॉय बॉडी पर पेश किया गया है, जो 1080पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की स्क्रीन से लैस है।
एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन 2.45गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है। नुबिया के इस फोन में 8जीबी की दमदार रैम के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रिनो 540जीपीयू दिया गया है। वहीं कंपनी की ओर से इसमें यूएफएस 2.1 फ्लैश मैमोरी तकनीक पर 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है।
फोटोग्राफी के लिए नुबिया जेड17 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 23-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 80डिग्री वाइड एंगल लैंस वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को वॉटर प्रूफ रखा गया है।
12 जून को लॉन्च होगा आॅनर 9, इसमें है 20+12 एमपी का डुअल कैमरा
4जी सपोर्ट के साथ ही नुबिया जेड17 में वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 3,200एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। यह फोन सन गोल्ड, ब्लैक गोल्ड, फ्लैम रेड और अब्सिडीयन ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है, जो फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।