5,000 एमएच बैटरी वाला नुबिया जेड17 हुआ लिस्ट

Join Us icon

हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता नुबिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी थी कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप के तहत नुबिया जेड11 मिनी एस स्मार्टफोन को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करने वाली है। इसी बीच जेडटीई के तहत बनने वाले नुबिया ब्रांड को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार नुबिया का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन जेड17 कंपनी की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन की कीमत के साथ ही इसके स्पे​सिफिकेशन्स भी बताए गए हैं।

गिज़मोचाईना ने रिपोर्ट पब्लिश करते हुए नुबिया के आगामी स्मार्टफोन जेड17 की लिस्टिंग की कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में जहां फोन का शानदार डिजाईन नज़र आ रहा है वहीं फोन की दमदार स्पेसिफिकेशन्स भी इस फोन की खासियत बयान कर रही है।

nubia-z17-1

रिपोर्ट के अनुसार नुबिया जेड17 मैटल बॉडी पर पेश किया गया है जो 5.5-इंच की एलसीडी डिसप्ले से लैस है। फोन में 3जीबी की रैम दी गई है तथा यह मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पाडुकोण पेश करेगी ओपो का अगला सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए जेड17 में एलईडी फ्लैश व एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 5पी लैंस से लैस है। डुअल सिम तथा फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ ही इस फोन में 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा रही है।

nubia-z17-2

रिपोर्ट के अनुसार वेबसाइट पर नुबिया जेड17 को ब्लैक तथा गोल्ड कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है जहां इसकी कीमत 2,699 चीनी युआन बताई जा रही है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 26,000 रुपये होगी। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से आगामी 21 मार्च को नुबिया जेड17 मिनी को लॉन्च किए जाने की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है।

No posts to display