तेज रफ्तार और इन खास टेक्नोलॉजी के साथ इंडिया आया Ola Electric Scooter, जानें इसकी जबरदस्त खूब‍ियां

Join Us icon

इंडिया में कैब सर्विस प्रोवाइडर Ola के electric Scooter का इंतजार खत्म हो गया है। Ola ने इस स्कूटर को Ola S1 के नाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरेलू मार्केट में (Ola Electric Scooter Launch) पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स S1 और S1 Pro में लॉन्च किया है। Ola ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कमाल के फीचर्स को शामिल किया है, जो कि देश में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नहीं मिलेंगे। आइए आगे आपको इस स्कूटर के सभी फीचर्स के साथ-साथ कीमत की जानकारी भी देते हैं।

Ola Electric Scooter प्राइस

Ola S1 की कीमत महज 85,099 रुपए और S1 Pro वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए तय की गई है। ये कीमत दिल्ली (Ola Electric Scooter Price In Delhi) के अनुसार है। दरअसल, इसमें राज्य की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी को शामिल किया गया है। इस स्कूटर की सबसे कम कीमत गुजरात में है जहां पर राज्य द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी शामिल किए जाने के बाद S1 मॉडल की कीमत 7,9,999 रुपए और S1 Pro की कीमत 109,999 रुपए है। वहीं दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा अन्य सभी राज्यों में इसके S1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपए और S1 Pro वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपए तय की गई है। इसके अलावा स्कूटर को कंपनी ने कुल 10 रंगों में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: इस दिन 1947 रुपए में Simple One ई-स्‍कूटर की बुकिंग होगी शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगा 240Km
how to book ola electric scooter

Hey Ola बोलते ही चलेंगे गाने

इस स्कूटर में एक खास फीचर वॉयस कमांड दिया गया है। इससे आपको महज ‘Hey Ola’ कहना होगा और इसके बाद आप स्कूट में अपना मनपसंद म्यूजिक सुनने के साथ ही जीपीएस नेविगेशन या फिर किसी को कॉल भी कर सकते हैं। इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रीन डिसप्ले और स्पीकर भी है।

how to book ola electric scooter

4G कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर

इस स्कूटर में कंपनी ने 4G कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है, जिससे ये हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। वहीं, आप अपने स्मार्टफोन को इस स्कूटर से कनेक्ट कर कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में ऑर्टिफिशियल साउंड सिस्टम दिया है, जिससे आप अपने मूड के अनुसार स्कूटर की आवाज को बदल सकते हैं।

ola-electric-scooter

इस स्कूटर को लॉक और अनलॉक करने के लिए चाबी की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको स्कूटर को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा और मोबाइल ऐप के माध्यम से इसे आप लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप जैसे ही स्कूटर के करीब जाते हैं तो ये स्कूटर सेंसर की मदद से आपकी मौजूदगी को जानते हुए अनलॉक हो जाता है और जैसे ही आप सेंसर रेंज से दूर जाते हैं ये स्कूटर लॉक हो जाता है। इसे भी पढ़ें: Ola Electric Scooter को इंडिया में इन बेस्ट 5 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से मिलेगी चुनौती

Ola Electric Scooter की टॉप स्पीड

स्कूटर महज 3 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इतना ही नहीं इस स्कूटर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर शामिल है।

ola-electric-scooter-launch-india

Ola Electric Scooter की बैटरी

कंपनी ने Ola S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.9 kWh की क्षमता का बैटरी दी है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kWका पीक पावर जेनरेट करता है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इतना ही नहीं स्कूटर की बैटरी को सुपरचार्जर से महज 18 मिनट में ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है। Ola का दावा है कि Ola Electric Scooter को फुल चार्ज करने के बाद इसे 180 से 190 किलोमीटर तक का ड्राइव किया जा सकता है। है।

how-to-book-ola-electric-scooter

कैसे करें Ola Electric Scooter बुक

Ola Electric Scooter बुक करने का तरीका बेहद ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपको https://olaelectric.com/ पर जाना है। यहां होम पेज पर ही नीचे में रिजर्व रू 499 का विकल्प मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक कर आगे का प्रोसेस फॉलो करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here