इस शुक्रवार लॉन्च होगा शाओमी का एमआई नोटबुक एयर

प्रमुख चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल नोटबुक सेंग्मेंट में भी कदम रखा था। वहीं कंपनी इस सीरीज में एक और नोटबुक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर के अनुसार 23 दिसंबर को शाओमी नोटबुक एयर को पेश किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने इनवाइट भी शेयर कर दिया है।
शाओमी ने इस इनवाइट को अपने चीनी वेबसाइट पर डाला है। साझा किए गए इन्वाईट इमेज के अनुसार शाओमी एमआई नोटबुक एयर का दूसरा डिवाईस आने वाली 23 तारीख को बीजिंग में आयोजित होने वाले एक इवेंट में पेश कर सकती है। बेशक अभी कंपनी की ओर से इस नोटबुक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर समस्त जानकारी नहीं दी गई है परंतु इन्वाईट इमेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह नोटबुक 4जी एलटीई सपोर्टेड होगा।
टेक्नो एक्सपर्ट्स की माने तो शाओमी का यह नोटबुक एयर अपने पहले संस्करण की अपेक्षा उन्नत दर्जे का होगा। एमआई नोटबुक एयर के पहले वाले वर्जन की बात की जाए तो उनमें 12.5 इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट इंटेल कोर-आई5 सीपीयू पर रन करता था। उस नोटबुक में जहां 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज दी गई थी। वहीं 13.3 इंच वाला एमआई नोटबुक कोर आई7-6700 एचक्यू सीपीयू पर रन करता था जिसमें नविदिया जीटीएक्स 970एम 4 जीबी डीडआर5 ग्राफिक्स कार्ड के साथ 16 जीबी रैम तथा 512 जीबी की इंटरनल मैमोरी थी
6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ जुक ऐज
शाओमी एमआई नोटबुक एयर के फीचर्स जानने के लिए तो फिलहाल 23 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि नोटबुक का बैटरी बैकअप 9.5 घंटे का है जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखती है। वैसे इन्वाईट के साथ दी गई फोटो में दो यूएसबी स्लॉट भी दिखाए गए है।