
OnePlus ने अप्रैल महीने में टेक मंच पर अपनी ‘वनप्लस 8 सीरीज़’ को पेश करते हुए OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इंडिया लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही ये फोंस देश प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध हो गए थे और इनकी पहली सेल 11 मई से शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कंपनी ने फोन की सेल डेट को बदल कर 29 मई कर दिया था। वहीं अब फिर से वनप्लस ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की बिक्री फिर से अस्थाई रूप से रद्द कर रही है।
वनप्लस 8 सीरीज़ की ओपन सेल को रद्द करते हुए कंपनी ने बताया है कि फिलहाल कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ की बिक्री नहीं करेगी। लॉकडॉउन की वजह से स्मार्टफोंस के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और अब कंपनी नई योजना अनुसार अपना सेल प्लान बनाएगी। OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro अब कब ओपन सेल के लिए उपलब्ध होंगे यह जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन इस बीच कल दोपहर 12 बजे OnePlus 8 5G की कुछ यूनिट कंपनी द्वारा स्पेशल सेल के तहत बेची जाएगी।
यह है कीमत
वनप्लस 8 सीरीज़ में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों फोंस को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के छोटे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह वनप्लस 8 और 8 प्रो का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OnePlus 8 Pro LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज तकनीक से लैस है।
कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। OnePlus 8 की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 41,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इसी फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
OnePlus 8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)