स्मार्टफोंस से प्रसिद्धि हासिल करने वाली टेक कंपनी वनप्लस ने बीते दिनों अपना टैबलेट डिवाईस OnePlus Pad मार्केट में उतारा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने फोल्डेबल फोन पर भी काम शुरू कर चुकी है जो OnePlus Fold नाम के साथ अगस्त महीने में टेक मार्केट में एंट्री ले सकता है।
वनप्लस फोल्ड लॉन्च डिटेल (लीक)
OnePlus Fold लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी टेक वेबसाइट प्राइसबाबा के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त महीने में मार्केट में लाया जा सकता है। लीक के अनुसार वनप्लस फोल्ड को सबसे पहले अमेरिकी बाजार में उतारा जाएगा तथा लॉन्च ईवेंट अगस्त 2023 के शुरूआती पखवाड़े में न्यूयॉर्क में आयोजित हो सकता है।
वनप्लस फोल्ड स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
स्क्रीन : लीक्स के अनुसार वनप्लस फोल्ड में 8 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी। इसी तरह फोन की बाहरी स्क्रीन 6.5 इंच की हो सकती है जो एफएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली होगी तथा ओएलईडी पैनल पर बनी होगी। दोनों स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है।
प्रोसेसर : OnePlus Fold में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो जीपीयू भी देखने को मिल सकता है।
रैम + स्टोरेज : वनप्लस फोल्डेबल फोन को 16जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। लीक के अनुसार इस फोन में LPDDR5 RAM और UFS 4.0 storage तकनीक देखने को मिलेगी।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल ओआईएस सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर शामिल हो सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा OnePlus Fold में देखने को मिल सकता है।
ओएस : वनप्लस फोल्ड स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस मुड़ने वाले मोबाइल फोन में आक्सिजन ओएस 13.1 देखने को मिल सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोल्डेबल फोन में 4,800एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं कंपनी की ओर से इसे 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।