OnePlus Nord 3 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अब तक कंपनी की ओप से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन इस मोबाइल फोन को लेकर अब तक कई लीक्स आ चुके हैं। जिसके आधार इसे ब्रांड का अगला फ्लैगशिप कीलर स्मार्टफोन माना जा रहा है। इन्हीं लीक्स के आधार पर आज हम आपको इस फोन के बारे मे डिटेल जानकारी देने वाले हैं।

इस लेख में:
वनप्लस नोर्ड 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
डिस्प्ले
सबसे पहले स्क्रीन की ही बात करें तो सामने आई रिपोर्ट्स व लीक्स में दावा किया गया है कि इस वनप्लस मोबाइल में पंच-होल स्टाईल वाली 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी जो 1.5के रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है।
प्रोसेसर
OnePlus Nord 3 5G फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। बता दें कि यह चिपसेट 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जिसपर 3 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड के साथ LPDDR5X तक का रैम सपोर्ट भी मिल जाता है। लीक के अनुसार वनप्लस नोर्ड 3 को कंपनी एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च कर सकती है जिसके साथ ऑक्सिजन ओएस की लेयर देखने को मिल सकती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। सामने आई लीक डिटेल्स के अनुसार इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी बैक पैनल पर मौजूद रहेंगे। उम्मीद है कि फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल, टेलीफोटो और मैक्रो मोड का सपोर्ट होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए OnePlus Nord 3 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी
OnePlus Nord 3 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। कई जगह ऐसी चर्चा भी है कि यह फोन डुअल सेल बैटरी सपोर्ट करेगा तथा दोनों बैटरियों के मिलाकर 5,000एमएएच की पावर मिलेगी। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी
वनप्लस के लिए इंडियन मार्केट एक अहम हिस्सा है और इसका असर नोर्ड 3 में भी देखने को मिलेगा। यह मोबाइल फोन SA/NSA 5G सपोर्ट करेगा और इसमें अधिकतम 5जी बैंड्स दिए जाएंगे जो इस वक्त रिलायंस जिओ और एयरटेल नेटवर्क पर उपलब्ध है। फोन में डुअल सिम व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही एनएफसी सपोर्ट भी दिया जा सकता है। वहीं यह स्लाइड अलर्ट बटन के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।
वनप्लस नोर्ड 3 इंडिया में कब लॉन्च होगा
जैसा कि हमने पहले ही बताया कंपनी की ओर से अभी OnePlus Nord 3 को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस अगले महीने में इस फोन को टीज़ करना शुरू कर देगी। लीक में बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन मई के अंतिम दिनों या फिर जून माह के शुरूआती दिनों में भारत में लॉन्च हो सकता है।
वनप्लस नोर्ड 3 इंडिया प्राइस क्या होगा
OnePlus Nord 3 एक मिड बजट स्मार्टफोन होगा जो तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम देखने को मिल सकती है। वहीं कीमत की बात करें तो वनप्लस नोर्ड 3 की कीमत इंडिया में 30 हजार रुपये के शुरू हो सकती है तथा सबसे बड़े मॉडल का दाम 40 हजार के करीब जा सकता है।