
हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स और वनप्लस का भरोसा मिडरेंज में लाने के मकसद से कंपनी ने अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज की शुरुआत की थी। जुलाई 2020 में पहला OnePlus Nord फोन आया था जिसे खूब पसंद किया गया था। अब पांच साल बाद 2025 में OnePlus Nord 5 की एंट्री होने वाली है। कंपनी ने हालांकि अभी इस फोन को पर्दे के पीछे ही रखा है लेकिन विभिन्न लीक्स और रिपोर्ट्स को समेटते हुए अब आपके लिए अपकमिंग वनप्लस 5जी फोन का ओवरव्यू लाए हैं। इसे पढ़कर आप अंदाजा लगा पाएंगे कि वनप्लस नोर्ड 5 कैसा होगा।
OnePlus Nord 5 लॉन्च टाइमलाइन
वनप्लस ने इस साल की शुरुआत ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13 के साथ की थी। अब 2025 आधा गुज़र जाने के बाद कंपनी OnePlus Nord 5 को लाने की योजना बना रही है। इस वर्ष की दुसरी छमाही शुरू होते ही इस मोबाइल को पेश किया जा सकता है। यानी वनप्लस नोर्ड 5 जुलाई में लॉन्च हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वनप्लस अपने नए नोर्ड फोन को पहले किसी देश में उतारेगी। क्या इंडिया इस फोन का प्राइमरी बाजार बनेगा या Nord 5 के लिए कुछ ज्यादा इंतजार करना होगा।
OnePlus Nord 5 प्राइस (अनुमानित)
समय में थोड़ा सा पीछे झांके तो 8GB RAM + 128GB Storage के साथ OnePlus Nord 2 को इंडिया में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसी मेमोरी के साथ OnePlus Nord 3 जहां 30 हजार रुपये से ज्यादा था वहीं OnePlus Nord 4 5जी फोन भी 29,999 रुपये आया था। कम कीमत में अधिक बेनिफिट देने वाले वनप्लस के प्रोडक्ट्स को देखते हुए माना जा सकता है कि इंडिया में OnePlus Nord 5 29,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। यह मोबाइल की शुरुआती कीमत हो सकती है तथा टॉप वेरिएंट का रेट 35 हजार रुपये तक जा सकता है।
OnePlus Nord 5 स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
- 6.77″ 120Hz AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 9400e
- 16GB RAM + 512GB Storage
- 50MP OIS Back Camera
- 16MP Selfie Camera
- 6,650mAh Battery
- 80W SUPERVOOC
डिस्प्ले
वनप्लस नोर्ड 5 को 6.77-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी जिसपर फुलएचडी+ रेजोल्यूशन मिल सकती है। कंपनी की ओर से इस फोन पर एलटीपीओ एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अनुमान है कि यह फ्लैट डिस्प्ले होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ तकरीबन 3000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus Nord 5 में इन–डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा जिसके साथ कोर्निंग ग्लास की प्रोटेक्शन लेयर दी जा सकती है।
परफॉर्मेंस
OnePlus Nord 5 एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च होगा जिसके साथ लेटेस्ट OxygenOS 15 दिया जा सकता है। हमारा अनुमान है कि ग्लोबल मार्केट में वनप्लस अपने नए फोन को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लेकर आएगी। यह कंपनी का नया डाइमेंसिटी 9400ई चिपसेट हो सकता है। बताते चलें कि इस 8-कोर सीपीयू में 2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 कोर से लेकर 3.4GHz तक की स्पीड पर रन करने वाले Cortex-X4 कोर शामिल है।
बताते चलें कि बीते महीने realme GT 7 इसी प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 21,25,733 एनटूटू बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है।
मेमोरी
वनप्लस कंपनी अपने नए फोन को वाजिब दाम में तो लेकर आएगी, लेकिन प्रतिद्वंदियों के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए OnePlus Nord 5 5G फोन को 16जीबी रैम पर भी लॉन्च कर सकती है। फोन के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
टॉप वेरिएंट 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल में एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसकी वचुर्अल रैम पावर को बढ़ाएगी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा या नहीं, इस बात पर अभी संदेह है।
कैमरा
OnePlus Nord 5 5G को फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इस डिवाइस में मोबाइल फोटोग्राफी में माहिर Sony LYT मेन सेंसर दिए जाने की उम्मीद है जो 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह OIS तकनीक से लैस होगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में एक ultra-wide लेंस और एक Telephoto सेंसर भी मिल सकता है।
इन दोनों सेंसर्स की पावर क्रमश: 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल की रखी जा सकती है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपकमिंग वनप्लस 5जी फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के मामले में भी वनप्लस नोर्ड 5 पावरफुल होगा। फोन की बैटरी को लेकर मार्केट्स के तरह-तरह की अफवाहें चल रही है। एक लीक में दावा किया गया था कि यह मोबाइल 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर TUV Rheinland सर्टिफिकेशन पर CPH2079 मॉडल नंबर वाला कथित वनप्लस फोन 6,650एमएएच बैटरी के साथ सर्टिफाइड हुआ है।
ऐसे में हम सर्टिफिकेशन साइट को अधिक महत्व देते हुए मान रहे हैं कि वनप्लस नोर्ड 5 6,650mAh बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसी तरह इस फोन में 100वॉट और 80वॉट फास्ट चार्जिंग दिए जाने के लीक्स आ रहे हैं लेकिन हमारा अनुमान है कि यह मोबाइल 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लाया जा सकता है।
बहरहाल उपरोक्त स्पेसिफिकेशन्स हमने अपने अनुमान के आधार पर बताई है। ऐसे में लॉन्च के वक्त इनमें बदलाव भी देखा जा सकता है। लेकिन अपने पाठकों को वनप्लस नोर्ड 5 से जुड़ी सटीक जानकारी देने के लिए हम हर नई जानकारी सामने आते ही इस लेख को भी अपडेट करते रहेंगे।