OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन भारत में 17 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें कैसा होगा डिजाइन और खूबियां

Join Us icon

OnePlus को लेकर पिछले काफ़ी समय से ख़बर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपना नया अफोर्डेबल OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। वनप्लस ने आख़िरकार इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च पर मोहर लगा दी है। OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को भारत में 17 फ़रवरी को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन का डिज़ाइन भी लीक किया गया है।

OnePlus Nord CE 2 5G भारत में होगा लॉन्च

OnePlus भारत में 17 फरवरी को OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन का डिजाइन शेयर किया है। फोन के बाए ओर वॉल्यूम अप और डाउन बटन दिए जाएंगे। इसके साथ ही दाएं फ्रेम में पावर बटन दिया जा सकता है। टीजर देखने से पता चलता है कि फोन में अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया जाएगा। वनप्ल के इस स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 2 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। इसके साथ ही वनप्लस का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OxygenOS 12 पर रन करेगा।

संभव है कि वनप्लस का यह बजट स्मार्टफ़ोन भारत में Android 11 के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप – 64MP + 8MP + 2MP दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 5G और S22 Plus 5G स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुए लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here