OnePlus Nord CE 5G फोन की 5 ऐसी बातें जो मिडबजट फोन के लिए है जरूरी

Join Us icon

OnePlus ने पिछले हफ्ते इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया 5G फोन OnePlus Nord CE लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन 22,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिसके साथ ही वनप्लस ने मिडबजट 5जी फोन सेग्मेंट में अपनी दावेदारी और भी मजबूत की है। इस प्राइस सेग्मेंट में Samsung Galaxy M42, Xiaomi Mi 10i, OPPO F19 Pro Plus और iQOO Z3 जैसे स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है जिनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है। ऐसे में OnePlus Nord CE 5G के सामने बड़ी चुनौती आती है इन मोबाइल फोंस की बराबरी करना और मार्केट शेयर अपने नाम करना। यूं तो उपर बताए गए सभी स्मार्टफोंस की अपनी-अपनी यूएसपी है लेकिन वनप्लस फैन्स को OnePlus Nord CE 5G में ऐसा क्या खास मिल रहा है, यह बात हमनें आगे के प्वाइंट्स में जानने की कोशिश की है। यहां OnePlus Nord CE 5G फोन की 5 ऐसी खासियत शेयर की गई है जो इस डिवाईस को इस सेग्मेंट में एक बेहतर च्वाइस बना सकता है।

OnePlus Nord CE 5G की डिसप्ले

OnePlus Nord CE 5G फोन को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन को एमोलेड डिसप्ले पर पैनल पर बनाया गया है जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह एक sRGB स्क्रीन है जिसमें 410पीपीआई और डिसप्ले पी3 सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ ही बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए वनप्लस नोर्ड सीई 5जी में Ambient Display, Dark Mode और Reading Mode भी दिया गया है।

OnePlus Nord CE 5G Phone Top 5 Features Specifications Price in india

OnePlus Nord CE 5G का प्रोसेसर

वनप्लस नोर्ड सीई 5जी फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्सिजन ओएस 11 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ डुअल + 1.8गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा कोरयो 570 जीपीयू से लैस आक्टाकोर प्रोसेसर और 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है। 5G सपोर्ट के लिए कंपनी ने इस फोन को एक्स52 मॉडम के लैस किया है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : OnePlus ने भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की नई 4K स्मार्ट टीवी सीरीज, जानें खूबियां

OnePlus Nord CE 5G की पावरफुल रैम

OnePlus Nord CE 5G फोन को कंपनी की ओर से इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी की पावरफुल रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा वनप्लस नोर्ड सीई के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। वनप्लस ने अपने फोन को LPDDR4X रैम और UFS2.1 स्टोरेज तकनीक से लैस किया गया है।

OnePlus Nord CE 5G का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ईआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही यह फोन 119डिग्री की क्षमता का एफ/2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.45 वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : नया सस्ता Nord CE 5G हुआ लॉंच! लेकिन क्या ये पुराने Nord से है बेहतर ?

OnePlus Nord CE 5G की बैटरी

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स का साथ देने के लिए फोन के पावरफुल बैटरी भी दी जानी जरूरी है। वनप्लस ने अपने नए मोबाइल को भी दमदार बैटरी से लैस किया है। OnePlus Nord CE 5G फोन को कंपनी की ओर से 4,500एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए वनप्लस नोर्ड सीई को 30टी व्रैप चार्ज तकनीक से लैस किया गया है। अच्छी बात है कि कंपनी फोन के साथ बॉक्स में 30वॉट चार्जर भी दिया जा रहा है।

OnePlus Nord CE 5G Phone Top 5 Features Specifications Price in india

यहां लगे हाथ बता दें कि OnePlus Nord CE 5G फोन के 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। यह फोन वनप्लस वेबसाइट और अमेज़न पर 16 जून से ओपन सेल के उपलब्ध होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here