11999 रुपये में 6000mAh बैटरी और 6GB RAM वाला 5G! इसमें है 50MP कैमरा और FHD+ स्क्रीन

Join Us icon

6000mAh Battery और 6GB RAM वाला 5G फोन 12 हजार रुपये से कम में खरीदा चाहते हैं तो इन दिनों आइकू ​ज़ेड9एक्स सस्ते रेट पर बेचा जा रहा है। इस मोबाइल फोन पर डायरेक्ट 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके साथ यह कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। iQOO Z9x 5G की कीमत और इसपर मिल रही डील की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

iQOO Z9x 5G प्राइस और ऑफर

Vivo Z9x 5G सेलिंग प्राइस डिस्काउंट इफेक्टिव प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage ₹11,999 ₹1,000 ₹10,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹13,499 ₹1,500 ₹11,999
  • सबसे पहले तो आपको बता दें कि iQOO Z9x 5G फोन पर कुछ समय पहले परमानेंट प्राइस ड्रॉप हुआ था।
  • इस प्राइस कट के बाद फोन 4जीबी का रेट 11,999 रुपये और 6जीबी का प्राइस 13,499 रुपये हो गया था।
  • अब इन दोनों ही मेमोरी वेरिएंट्स को और भी सस्ते रेट पर बेचा जा रहा है।
  • फोन के 4GB RAM मॉडल पर कंपनी 1,000 रुपये और 6GB RAM पर 1,500 की छूट दे रही है।
  • मजे की बात है कि यह कूपन डिस्काउंट है जो सभी यूजर्स को प्राप्त होगा।
  • इस छूट के लिए किसी स्पेशल बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • 1000 रुपये की छूट के साथ 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये पड़ेगी।
  • 1500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6जीबी रैम का रेट 11,999 रुपये पड़ेगा।
  • आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन को डिस्काउंट के साथ कंपनी वेबसाइट और अमेजन दोनों जगह से परचेज कर सकते हैं।

सस्ते 5जी फोन पर मिल रही यह डील कब तक चलेगा, इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। iQOO Z9x 5G को डिस्काउंट के साथ परचेज करने के लिए या फिर ऑफर की विस्तृत जानकारी पढ़ने के लिए क्लिक करें – आइकू वेबसाइट / अमेजन

iQOO Z9x Price
Rs. 10,998
Go To Store
See All Prices

iQOO Z9x 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.72″ FHD+ 120Hz Display
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • 8GB Extended RAM
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 44W Fast Charging
  • 6,000mAh Battery

डिस्प्ले

iQOO Z9x 5G फोन 20.06:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जिसमें 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000nits हाई ब्राइटनेस मिलती है।

परफॉर्मेंस

आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन को एंड्रॉयड आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के ​लिए इस फोन में एड्रेनो 710 जीपीयू दिया गया है।

मेमोरी

यह मोबाइल 8जीबी एक्सटेंडेड रैम तकनीक से लैस है। यह टेक्नोलॉजी मोबाइल की फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 14जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए आइकू ज़ेड9एक्स डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है

बैटरी

पावर बैकअप के लिए iQOO Z9x 5G फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

iQOO Z9x 5G फीचर्स

  • आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी फोन IP64 रेटिंग वाला है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखती है।
  • इसके साथ 2 साल की Android OS तथा 3 साल की Security अपडेट मिलती है।
  • यह मोबाइल 300% Audio Booster तकनीक सपोर्ट करता है।
  • इसमें Dual Stereo Speakers भी मिलते हैं।
  • फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है।

इन फोन को भी कर सकते हैं सलेक्ट

स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
realme C73 5G 11,499 रुपये
Infinix Note 50x 5G 11,499 रुपये
Samsung Galaxy M15 Prime 11,999 रुपये
  • realme C73 5G : तगड़ी 6,.00mAh बैटरी, बड़ी 120Hz स्क्रीन और 12GB Dynamic RAM की पावर
  • Infinix Note 50x 5G : पावरफुल Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, फास्ट 45W चार्जिंग के साथ 5,500mAh बैटरी
  • Samsung Galaxy M15 Prime : बड़ी 6000एमएएच बैटरी, FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 6100+ प्रोसेसर

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here