ये मोबाइल फोन होंगे इस सप्ताह इंडिया में लॉन्च, आएगा 10 हजार से सस्ता और 50 हजार से महंगा फोन

Join Us icon

जून का महीना शुरू हो चुका है और पहला ही सप्ताह मोबाइल यूजर्स व टेक लवर्स के लिए खास साबित होने जा रहा है। 1 जून से 7 जून के बीच कई शानदार स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने जा रहे हैं। इस हफ्ते में 10 हजार रुपये से कम वाले लो बजट मोबाइल से लेकर 50 हजार रुपये से अधिक वाले फ्लैगशिप फोन भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाले हैं। जून महीने में लॉन्च होने वाले अपकमिंग फोन की डिटेल्स यहां क्लिक कर देखी जा सकती है। वहीं इस सप्ताह लॉन्च होने वाले मोबाइल की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

इस सप्ताह लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन

realme C73 5G

लॉन्च डेट – 2 जून
प्राइस – 9,999 रुपये (अनुमानित)

रियलमी सी73 ब्रांड का लो बजट 5जी फोन होगा जिसे 10 हजार रुपये से कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह बड़ी बैटरी वाला मोबाइल है जिसमें 6,000mAh Battery दी गई है। कंपनी ने बता दिया गया है कि इस रियलमी 5जी फोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 12GB RAM (4जीबी+8जीबी) की ताकत मिलेगी।

realme C73 5G इस सीरीज का दूसरा मोबाइल फोन होगा। ब्रांड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी स्क्रीन दी गई है और साथ ही म्यूजिक लवर्स के लिए 300% Ultra Volume Mode भी मिलता है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी जिससे दूसरे डिवाइस चार्ज किए जा सकेंगे।

Infinix GT 30 Pro

लॉन्च डेट – 3 जून
प्राइस – 19,999 रुपये (अनुमानित)

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो एक गेमिंग फोन होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये तक जा सकती है। इस मोबाइल में दो Shoulder Trigger लगाए गए हैं जो 520Hz का सुपर फास्ट रिस्पांस दे सकते हैं। इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर पर लाया जा सकता है जिसके साथ 12जीबी रैम मिलने की उम्मीद है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस इनफिनिक्स मोबाइल में 108MP Camera मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,500mAh बैटरी दी जा सकती है। इस फोन को 144Hz AMOLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 13s

लॉन्च डेट – 5 जून
प्राइस – 49,999 रुपये (अनुमानित)

OnePlus 13R और OnePlus 13 के बाद इस सीरीज का तीसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5 जून को इंडिया में लॉन्च होगा। वनप्लस 13एस का रेट 50 हजार के करीब हो सकता है। इस पावरफुल मोबाइल को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 16GB RAM मिलने की उम्मीद है। फोन के बेस वेरिएंट को 12जीबी रैम के साथ लाया जा सकता है।

oneplus-13s-design-colours-revealed

चर्चा है कि यह मोबाइल 6,260mAh बैटरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP+50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसमें 6.32-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। फोन में एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया जा सकता है और डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here