
जून के अंतिम सप्ताह के साथ ही साल 2025 आधा खत्म होने जा रहा है। इस 6 महीनों में दर्जनों नए मोबाइल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं जिन्हें अलग-अलग प्राइस रेंज में लाया गया है। वहीं अब इस महीने के आखिरी हफ्ते में 23 जून से 30 जून के बीच कई नए स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने जा रहे हैं। इस वीक लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट में ओपो, वीवो, पोको और सैमसंग जैसे नाम शामिल हैं। इन अपकमिंग मोबाइल फोन की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO K13x
लॉन्च डेट – 23 जून
ओपो कंपनी इस सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन के13एक्स भारतीय बाजार में उतारेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये कम होगी और कंपनी ने इसे इस बजट का सबसे मजबूत मोबाइल बताया है। ब्रांड के अनुसार इसे एयरोस्पेस-ग्रेड एएम04 एल्युमिनियम अलॉय से बनाया गया है जो MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है। फोन में स्पॉन्ज शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम के साथ ही Crystal Shield ग्लास भी लगाया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OPPO K13x 5G MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा जिसमें 6जीबी रैम मिलेगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन दी जाएगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000mAh बैटरी दी जाएगी।
POCO F7
लॉन्च डेट – 24 जून
इसी सप्ताह पोको का पावरफुल फोन एफ7 भी इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा। इस स्मार्टफोन को Qualcomm के शक्तिशाली Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट पर लाया जाएगा जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। मोबाइल गेमिंग के लिए पोको एफ7 में 6000mm² वैपर कूलिंग चैंबर के साथ खास 3D IceLoop System लगाया गया है जो AI टेम्परेचर कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा।
यह पोको का गेमिंग फोन WildBoost 4.0 गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन फीचर भी सपोर्ट करेगा। पोको एफ7 की दूसरी बड़ी यूएसपी इसमें मिलने वाली तगड़ी 7,550mAh Battery होगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 22.5W Reverse चार्जिंग तकनीक भी दी मिलेगी।
Vivo T4 Lite
लॉन्च डेट – 24 जून
पोको एफ7 के साथ ही 24 जून को वीवो टी4 लाइट भी इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने बता दिया गया है कि यह भी बड़ी बैटरी वाला मोबाइल होगा जिसके 6,000mAh Battery के साथ लाया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जाएगा जिसके साथ एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस 8GB RAM मेमोरी देखने को मिल सकती है।
Vivo T4 Lite में Smart AI फीचर्स भी दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आएगा जिसमें 1000nits ब्राइटनेस वाली वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए वीवो टी4 लाइट 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर देखने को मिल सकती है।
Samsung Galaxy M36 5G
लॉन्च डेट – 27 जून
यह सप्ताह सैमसंग फैंस के लिए भी खास साबित होने वाला है। कंपनी 27 जून को अपना नया मोबाइल गैलेक्सी एम36 5जी भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे ‘Monster AIcon‘ कहा है जो मोबाइल में मिलने वाली बड़ी बैटरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को दर्शाता है। यानी इस 5जी फोन में नॉर्मल यूज से लेकर विभिन्न टॉस्क और कैमरा के साथ हमें एडवांस AI Feature देखने को मिल सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M36 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर 50MP OIS मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलेगा। यह सैमसंग 5जी फोन 13MP Selfie कैमरा सपोर्ट करेगा। कंपनी के अनुसार इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ की लेयर चढ़ाई जाएगी जो अन्यों से 4 गुना ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंट है।
Vivo X200 FE (ग्लोबल)
लॉन्च डेट – 23 जून
यह सप्ताह ग्लोबल मोबाइल मार्केट में भी कुछ खास होने वाला है। दरअसल 23 जून को वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन ताइवान में लॉन्च होगा जो बाद में इंडियन मार्केट में भी एंट्री ले सकता है। यह वीवो का कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसमें 6.31-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन मिलेगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 12GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिल सकता है।
Vivo X200 FE 50MP Selfie कैमरा के साथ लाया जा सकता है और इसके बैक पैनल 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। सामने आई जानकारी के अनुसार यह वीवो 5जी फोन 6,500mAh बैटरी सपोर्ट करेगा जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी। वहीं वीवो एक्स200 एफई को IP68+IP69 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है।