OnePlus Nord CE5 क्या सही में है Nord CE4 का रियल अपग्रेड? यहां पढ़ें दोनों स्मार्टफोन का कंपैरिजन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/oneplus-nord-ce-5-vs-nord-ce4.jpg

वनप्लस नोर्ड सीरीज का मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE5 आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल पिछले साल लाए गए OnePlus Nord CE4 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। नोर्ड सीई5 में OnePlus AI की ताकत दी गई है जो इसे यकिनन नोर्ड सीई4 से काफी आगे ले जाती है। लेकिन इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन्स के मामले में क्या नोर्ड सीई5 को वाकई में सीई4 की तुलना में एडवांस कहा जाएगा? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने इन दोनों वनप्लस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस का कंपैरिजन किया है, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

OnePlus Nord CE5 प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई5 की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं 256जीबी स्टोरेज वाला वनप्लस फोन 8जीबी रैम के साथ 26,999 रुपये और 12जीबी रैम के साथ 28,999 रुपये में लाया गया है।

OnePlus Nord CE4 प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन को ठीक उसी प्राइस पर लाया गया था जिस रेट पर आज नोर्ड सीई5 लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत भी 24,999 रुपये थी जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई थी। वहीं 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में लाया गया था।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स OnePlus Nord CE5 OnePlus Nord CE4
डिस्प्ले 6.77″ FHD+ Super Fluid AMOLED 6.7″ FHD+ 120Hz Fluid AMOLED
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8350 Apex Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 15.0 + Android 15 OxygenOS 14.0 + Android 14
मेमोरी 12GB RAM + 256GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा 50MP Telephoto Sony LYT600 (OIS) + 8MP Ultra-Wide 50MP Sony LYT600 (OIS) + 8MP Ultra-Wide
फ्रंट कैमरा 16MP Selfie 16MP Selfie
बैटरी 7,100mAh Battery 5,500mAh Battery
चार्जिंग 80W FlashCharge 100W SUPERVOOC
5जी क्षमता 10 5G Bands 7 5G Bands

डिस्प्ले

नया वनप्लस नोर्ड सीई5 19.9:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जिसमें 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले का नाम दिया है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1430nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। नोर्ड सीई5 में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन को भारतीय बाजार में 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लाया गया था। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसे फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। यह वनप्लस मोबाइल स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस

वनप्लस नोर्ड सीई5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित OxygenOS 15.0 पर आया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 अपेक्स ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz से लेकर 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में Arm G615 MC6 GPU मिलता है।

वनप्लस नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS 14.0 पर आया था। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.8GHz से लेकर 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 720 GPU मौजूद है।

सीपीयू टेस्ट

प्रोसेसिंग पावर OnePlus Nord CE5 OnePlus Nord CE4
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अपेक्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
क्लॉक स्पीड 1x 3.35GHz Cortex-A715 (Prime)
3x 3.2GHz Cortex-A715 (Gold)
4x 2.2GHz Cortex-A510
1x 2.63GHz Cortex-A715 (Prime)
3x 2.4GHz Cortex-A715 (Gold)
4x 1.8GHz Cortex-A510
एनटूटू बेंचमार्क स्कोर 14,02,278 8,19,347
जीपीयू एआरएम जी615 एमसी6 एड्रेनो 720

OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन को 2 साल की एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया गया था। वहीं नया OnePlus Nord CE5 में 4 साल की एंड्रॉयड ओएस जेनरेशन और 6 साल की सिक्योरिटी मिलेगी।

मेमोरी

OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों मॉडल रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस हैं। 8जीबी रैम वेरिएंट में 8जीबी तक वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है और 12जीबी रैम वेरिएंट में 12जीबी तक वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 24GB RAM (12+12) की ताकत दी जा सकती है। नया नोर्ड सीई5 5जी फोन 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। यह मोबाइल LPDDR5X RAM + UFS3.1 ROM सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE4 5G फोन को इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया था जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 24GB RAM (8+8) की ताकत प्रदान करता है। नोर्ड सीई4 LPDDR4X RAM + UFS3.1 ROM सपोर्ट करता है।

गेमिंग टेस्ट

OnePlus Nord CE5 (30 मिनट गेमिंग) फ्रेम रेट (औसत) फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरी बैटरी % में गिरावट
BGMI 44.7FPS 5.8 डिग्री 6 प्रतिशत
COD 56.6FPS 7.4 डिग्री 6 प्रतिशत
OnePlus Nord CE4 (30 मिनट गेमिंग) फ्रेम रेट (औसत) फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरी बैटरी प्रतिशत में गिरावट
BGMI 34.2FPS 8.1 डिग्री 7 प्रतिशत
COD 52.94FPS 9.3 डिग्री 5 प्रतिशत

कैमरा

OnePlus Nord CE5 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Telephoto कैमरा दिया गया है जो Sony LYT-600 सेंसर है। इसके सपोर्ट में दूसरा 112° FOV वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-Wide एंगल लेंस लगाया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह नया वनप्लस का फोन 16 मेगापिक्सल Sony IMX480 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

OnePlus Nord CE5 5G मोबाइल में भी डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल Ultra-Wide आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए Nord CE4 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी फोन को तगड़ी 7,100एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान यह 16 घंटे व 30 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर हासिल कर चुका है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Nord CE5 में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने टेस्टिंग में 47 मिनट में ही फोन को 20% से 100% फुल चार्ज कर दिखाया है।

पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया था। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 16 घंटे, 2 मिनट का रहा। वहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज होने में देरी ना हो, इसके लिए Nord CE4 फोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। टेस्टिंग में 20% से 100% फुल चार्ज होने में सिर्फ 35 मिनट लगी।

बैकअप टेस्ट

OnePlus फोन पीसीमार्क बैटरी चार्जिंग (20% से 100%) यूट्यूब बैटरी ड्रेन (30 मिनट)
Nord CE5 16 घंटे, 30 मिनट 47 मिनट 2 प्रतिशत
Nord CE4 16 घंटे, 2 मिनट 35 मिनट 3 प्रतिशत

OnePlus Nord CE5, Nord CE4 से कितना बेहतर?

जैसा कि हमने सबसे पहले की बताया कि नए नोर्ड सीई5 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की ताकत दी गई है जो इसे कई मायनों में पुराने नोर्ड सीई4 से बेहतर बनाती है। लेकिन अगर AI के अलावा अन्य आस्पेक्ट्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने Nord CE5 में काफी पावरफुल चिपसेट दिया है जो सिर्फ नोर्ड सीई4 ही नहीं बल्कि इस रेंज के कई मोबाइल्स को सीधी टक्कर देता है।

OnePlus Nord CE5 ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला मोबाइल फोन है। यह तमगा नोर्ड सीई5 के पास लंबे समय तक रहने वाला है, क्योंकि हमें नहीं लगता कि अब सालभर तक कोई इतनी बड़ी बैटरी वाला वनप्लस फोन मार्केट में आएगा। वहीं अगर हमारे टेस्ट रिजल्ट पर गौर करें तो 7,100mAh बैटरी वाले नोर्ड सीई5 और 5,500mAh नोर्ड सीई4 के PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। यानी छोटी होने के बावजूद Nord CE4 शानदार काम कर चुकी है।

इन दोनों मोबाइल फोंस के कैमरा सेग्मेंट में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है और मार्केट ट्रेंड को देखते हुए रैम या स्टोरेज में हुआ बदलाव भी बहुत बड़ी चीज नहीं माना जाएगा। 5G Bands, IP रेटिंग और कनेक्टिविटी फीचर्स की अपडेट भी मार्केट के माहौल को देखते हुए सही है। Nord CE5 को Nord CE4 के ही रेट पर लॉन्च करते हुए OnePlus ने बढिया दॉंव खेल दिया है। समान कीमत को देखते हुए यकिनन नोर्ड सीई4 को भूलकर नोर्ड सीई5 को लेना ही समझदारी है। वहीं अगर नोर्ड सीई4 पर अगर 3-4 हजार का डिस्काउंट भी मिल रहा है, तो भी Nord CE5 खरीदने में बुराई नहीं है।