
कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी थी कि पैनासोनिक अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन सीरीज एलुग के तहत नया फोन लॉन्च करने वाला है। वहीं आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने पैनासोनिक एलुगा रे 500 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन को आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है और आप आज से ही खरीद सकते हैं।
पैनासोनिक एलुगा रे 500 को मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है जहां आप बैक पैनल को खोल नहीं सकते। इसके स्पेसिफिकेशन देखें तो कीमत के लिहाज से अच्छे कहे जाएंगे। पैनासोनिक एलुगा रे 500 में आपको 5-इंच की एचडी डिसप्ले देखने को मिलेगी। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128 जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
पैनासोनिक ने कम कीमत में लॉन्च किया 4जी वोएलटीई वाला दमदार सेल्फी स्मार्टफोन
एलुगा रे 500 को मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही 1.25गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन खास है आपको पिछले पैनल में 13-एमपी + 8-एमपी का कैमरा मिलेगा। कंपनी ने इसे एफ/2.0 और एफ/2.4 अपर्चर के साथ पेश किया है। इसमें ब्लर बैकग्राउंड, पोट्रेट मोड और वाइड एंगल जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। इसका सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
4जीबी रैम, 16-एमपी कैमरा और सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स ब्रांड का यू यूरेका 2
डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इस पैनासोनिक एलुगा रे 500 में डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि कम रेंज के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बड़ी बैटरी भी उपलब्ध है। कंपनी ने 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है।




















