Panchayat की सीधी-सादी रिंकी रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, ये तस्वीरें देती हैं गवाही

Join Us icon

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन 2 (Panchayat Season 2) रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के पहले सीजन के बाद से ही दर्शकों के इसके दूसरे सीरीज का बेसब्री से इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। इस सीरीज के वैसे तो हर किरदार अपने आप में बेहद ही शानदार है। लेकिन, सीरीज के पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन में दिखाई दी प्रधान की बेटी रिंकी इस समय खबरों में छाई हुई हैं। कई लोगों को रिंकी के असली नाम तक की जानकारी नहीं है। लेकिन फिर भी उनके फैन बने हुए हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं पंचायत की सीधी-साधी दिखने वाली रिंकी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिन्हें आप देखेंगे तो शायद उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। आइए आगे आपको रिंकी के असली नाम के साथ ही उनकी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें दिखाते हैं।

क्या है रिंकी का असली नाम

panchayat-2-riniki-photo-1

‘पंचायत’ में प्रधान की बेटी का किरदार निभानी वाली अभिनेत्री का नाम सान्विका है। वही, ‘पंचायत’ के बाद सान्विका की फैंस के बीच फैन फॉलोंइग काफी बढ़ गई है।

रियल लाइफ लुक पसंद कर रहे दर्शक

panchayat-rinki-real-name-sanvikaa

रिंकी यानी सान्विका ‘पंचायत’ वेब सीरीज से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। वहीं अब फैंस उनके रियल लाइफ लुक काफी पसंद कर रहे हैं।

रियल लाइफ में दिखती हैं काफी कूल

panchayat-2-rinki

वेब सीरीज में भले ही सान्विका का किरदार बड़ा ही सीधा सादा और सादगी से भरपूर दिखाया गया है। लेकिन रियल लाइफ में वह काफी कूल दिखाई देती हैं।

इंस्टाग्राम पर बड़ी फॉलोर्स की संख्या

panchayat-season-2

इंस्टाग्राम (Instagram/sanvikkaa) पर उनकी तस्वीरें देख कर आप यह तय नहीं कर पाएंगे कि यही फुलेरा ग्राम पंचायत प्रधान की बेटी रिंकी उर्फ सान्विका हैं। इंस्टाग्राम पर पहले से उनके फॉलोर्स की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है।

अपनी तस्वीरों से चुरा रहीं लाइम लाइट

panchayat-season-2-rinki-photo-new

रिंकी का रोल निभाने वाली सांविका (Sanvikaa) लाइमलाइट चुरा रही हैं। उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं हर तस्वीरों पर हजारों लाइक कुछ ही मिनटों में आ रहे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here