Paytm यूजर्स ध्यान दें, चेंज होने वाली है आपकी UPI ID, आएगा यह बदलाव

Join Us icon

देश में हर गांव और शहर में Paytm यूजर्स हैं। बीते दिनों सरकार द्वारा कुछ पेटीएम सर्विसेज बंद किए जाने के बाद बीते महीनों में यह पेमेंट व फाइनेंस ऐप काफी सुर्खियों में रही है। लेकिन अब धीरे-धीरे कंपनी ​मार्केट पर फिर से अपनी पकड़ बना रही है। Paytm UPI बदलने जा रही है। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की परमिशन के बाद पेटीएम यूपीआई एड्रेस में कुछ चेंज जा रहे हैं, जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

बदलेगी Paytm UPI

पेटीएम ने 4 बैंक के साथ साझेदारी की है। इनमें SBI, Axis Bank, HDFC Bank और Yes Bank शामिल हैं। RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की मंजूरी के बाद अब आने वाले दिनों में Paytm UPI address बदल जाएगा। अभी पेटीएम यूपीआई एड्रेस के आखिर में ‘@paytm’ लिखा जाता था, लेकिन अब बदलाव होने के बाद इसमें उपरोक्त बैंक के कीवर्ड जुड़ जाएंगे।

उदाहरण:

यदि आपकी फिलहाल आपकी पेटीएम यूपीआई आईडी 9988776655@paytm है यह चेंज होकर 9988776655@ptsbi, 9988776655@ptyes, 9988776655@pthdfc या फिर 9988776655@ptaxis हो जाएगी।

ठीक इसी तरह अगर आपका नाम Kamal है और आपका पेटीएम यूपीआई एड्रेस Kamal@paytm है तो आने वाले दिनों में इसमें से @paytm हटा जाएगा।

यह Kamal@paytm की जगह पर Kamal@ptsbi, Kamal@ptyes, Kamal@pthdfc या फिर Kamal@ptaxis हो जाएगी।

Paytm QR code भी होगा चेंज

पेटीएम यूपीआई आईडी बदले जाने के साथ ही कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए सभी पेटीएम क्यूआर कोड भी बदले जाएंगे। कंपनी अपने यूजर्स का नया Virtual Payment Address (VPA) बनाएगी और इनमें मौजूद डाटा के अनुसार QR code में भी चेंज होगा। दुकानदारी करने वाले लोगों को भी अपनी शॉप या काउंटर पर रखे पेटीएम क्यूआर कोड स्टिकर को बदलना पड़ सकता है।

नोट : उपर बताए गए सभी बदलाव अलग-अलग फेज में लागू किए जाएंगे। हो सकता है आपको आज ही यह नई अपडेट मिल जाए, या फिर इसे माने में महीने भर का वक्त भी लग सकता है। गौरतलब है कि Paytm UPI ID कंपनी सर्वर द्वारा अपने आप ही अपडेट कर दी जाएगी तथा इसके लिए यूजर्स को कोई भी अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here