Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में होगा 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्ज, लॉन्च से पहले पोको ने किया टीज

Poco जल्द ही अपनी M सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। पोको का यह स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G के नाम से पेश किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में पोको का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 19 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले पोको इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स रिलीव कर चुका है। अब कंपनी ने एक ट्वीट कर इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में जानकारी शेयर की है। नए टीजर में कंपनी ने बताया है कि Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका साइज 6.5 इंच होगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन full HD+ डॉट डिस्प्ले हैं। Poco की माने तो इस स्मार्टफोन में “DynamicSwitch” फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स ज्यादा फ्लैक्सीबल व्यूविंग एक्सपीरियंस मिलता है। रिपोर्ट्स की माने तो पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन में यूजर्स के कंटेंट के मुताबिक डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट ऑटोमेटिक एडजेस्ट होता है।
#POCOM3Pro 5G has a massive 5000mAh (typ) battery with 18W fast charging.
More time to do everything that you love!#MoreSpeedMoreEverything pic.twitter.com/EQS9NGLF4Q— POCO (@POCOGlobal) May 15, 2021
Xiaomi के सब ब्रांड Poco पहले ही कंफर्म कर चुका है कि अपकमिंग Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन में 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा। इससे पहले पोको कंफर्म कर चुका है कि यह स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity सीरीज के प्रोसेसर के साथ पेश किा जाएगा। इसके साथ ही कंपनी पहले हायर रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, रैम और फास्ट स्टोरेज को टीच कर जुकी है। दूसरे कंफर्म फीचर्स की बात करें तो पोको के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर, पंच होल कैमरा कटअआउट है। यह भी पढ़ें : Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खास बातें और कीमत
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Redmi Note 10 5G का रिब्रांड वेरिएंट हो सकता है। पोको के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए हैं। पोको स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। पोको का यह फोन 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Amazon से ऑर्डर किया माउथवॉश, डिब्बा खोला तो निकला Redmi Note 10 और फिर…
इसके साथ ही Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही कंपनी मार्केट से Poco X3 स्मार्टफोन को डिस्कॉन्टिनु कर देगा। हालांकि कंपनी Poco X3 Pro स्मार्टफोन मार्केट में फिलहाल शिप करती रहेगी। Poco M3 Pro स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल अभी इतनी ही जानकारी उपलब्थ है।