
Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। पोको के ये दो स्मार्टफ़ोन ग्लोबल मार्केट में 28 फ़रवरी को लॉन्च किए जाएंगे। वही पोको भारत में सिर्फ Poco M4 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। पोको ने कंफर्म किया है कि Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इस फोन को लेकर कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी हैं। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ डिज़ाइन रेंडर भी सामने आ चुके हैं।
Poco M4 Pro भारत में 28 को लॉन्च होगा
पोको ने ऐलान किया है Poco M4 Pro स्मार्टफोन भारत में 28 फरवरी को लॉन्च होगा। पोको का यह स्मार्टफोन भारत में शाम सात बजे लॉन्च किया जाएगा।
With all the MADNESS by our side, what if we say, you’re about to experience the most electrifying smartphone?
It’s time to #StepUpUrFun – #POCOM4Pro Launching on 28th February, 7 PM on @Flipkart#POCOIndia #MadeOfMad pic.twitter.com/JVbHDFvXNs
— POCO India (@IndiaPOCO) February 23, 2022
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे दो स्मार्टफोन
पोको भारत में जहां सिर्फ एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में पोको दो स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।
POCO is about to start this year with a bang!
Join us for #TheAllAroundACE global launch event on February 28th at 20:00 GMT+8!
We are bringing you #POCOX4Pro 5G and #POCOM4Pro!
Stay tuned!
https://t.co/D4fPxZebaP— POCO (@POCOGlobal) February 23, 2022
Poco X4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स Amazon France की वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स शाओमी के Redmi’s Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन जैसी ही होंगी।Redmi Note स्मार्टफोन की तरह POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 चिपसेट दिया जाएगा। पोको का यह स्मार्टफोन 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है। पिछले लीक रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है।
अमेजन की लिस्टिंग से पता चलता है POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz दिया गया है। इस पोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W चार्जिंग दिया जाएगा।
Poco M4 Pro स्पेसिफिकेशन्स
POCO M4 Pro 4G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.4-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी LCD पैनल दिया जाएगा। पोको का यह स्मार्टफोन 12nm MediaTek Helio G96 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। पोको के इस फोन को 6GB/8GB के रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
लीक रिपोर्ट्स की माने तो POCO M4 Pro 4G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करेगा। पोको के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है।




















