कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेन्द्र मोदी ने लांच किया भीम ऐप, जानें कैसे करें उपयोग

Join Us icon

नोटबंदी के बाद से ही सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर काफी कोशिश कर रहे हैं। कैशलेस सेवा को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ दिनों से सरकार द्वारा देश के कई शहरों में डिजी धन मेला योजना चलाई जा रही है। वहीं आज प्रधानमंत्री द्वारा अपनी महत्वकांछी योजना के तहत यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आ​धारित ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम भीम है। ​यहां भीम का आशय भारत इंटरफेस फोर मनी से है। इस खरब को भी पढ़ें: आज शायं 7:30 बजे नरेन्द्र मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधन, जानें कैसे देखें मोबाइल और डेस्कटॉप पर लाइव

इस ऐप का निमार्ण नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है। फिलहाल यह ऐप एंडरॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। भीम ऐप को पुराने यूपीआई ऐप का ही अपग्रेड संस्करण कहा जा सकता है। ​इस साल अगस्त में 21 बैंको ने अपनी यूपीआई सेवा शुरू की थी। भीम ऐप को यूपीआई से थोड़ी अगल बनाया गया है। इसमें इंटरफेस काफी साफसुथरा है जिससे लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें। भीम ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

बैंक और एटीएम बंद, जानें कैसे करें आॅनलाइन पैसे ट्रांसफर

कैसे करें भीम ऐप का उपयेाग
जैसा कि हमने पहले ​भी बताया कि यह गूगल प्ले पर उपलब्ध है और वहां से डाउनलोड करना होता है। ऐप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले
1. आपको भाषा चुनाव का विकल्प मिलेगा।
2. भाषा चुनाव के बाद ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे एसएमएस भेजने की अनुमती मांगी जाएगी।।
3. जैसे जी आप ओके करेंगे कुछ ही सेकेंड में आपका नंबर वेरीफाइड हो जाता है और यूपीआई आईडी बनकर आ जाएगा।
bhim
4. सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आपका मोबाइल नंबर से ही यूपीआई अकाउंट बन जाता है।
5. इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन बनाना होगा जिससे कि आप बाद में पिन के माध्यम से कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकें।
bhim-1
6. यूपीआई पिन बनाने के साथ ही आपको उस नंबर के साथ अपना बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना होगा।
7. वहीं नीचे सभी बैंक की जानकारी आ जाती है जो यूपीआई सेवा प्रदान कर रहे हैं।
8. जैसे ही आप बैंक का चुनाव करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट की जानकारी आ जाएगी और अब आप जिस अकाउंट को इस ऐप में उपयोग करना चाहते हैं उस पर टच कर देना है।

जानें कैसे करें इंटरनेट बैकिंग से गूगल प्ले स्टोर पर खरीदारी

9. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही आपके सामने सेंड, रिक्वेस्ट और स्कैन एंड पे का विकल्प आ जाएगा।
10. यहां से आप किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और क्यूआर कोड के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं।
11. किसी को पैसा ट्रांस्फर आप मोबाइल नंबर या यूपीआई एड्रेस के माध्यम से कर सकते हैं।

इस ऐप का उपयोग बेहद ही आसान है। वहीं खास बात कही जा सकती है कि यहीं से आप बैलेंस देख सकते हैं और अपने सभी ट्रांजेक्शन भी।

No posts to display