एंटरटेनमेंट का बूस्टर डोज लगाएगा अमेजन प्राइम, जल्द रिलीज होंगी 40 से ज्यादा ऑरिजिनल वेब सीरीज और मूवीज

OTT पर नई फिल्में और वेब सीरीज का इंतजार करने वालों के लिए अमेजन प्राइम ने बड़ा ऐलान किया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार यानी 28 अप्रैल को अगले 24 महीनों (2022-2023) में स्ट्रीम की जानें वाली 40 से अधिक नई फिल्में और वेब सीरीज की जानकारी दी है। ये सभी वेब सीरीज और फिल्में आने वाले समय में रिलीज की जाएंगी। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की राम सेतु से लेकर शाहिद कपूर की फर्जी तक मौजूद है। हिंदी भाषी सीरीज और फिल्मों के अलावा प्राइम की इस लिस्ट में तमिल तेलुगू और अन्य भाषाओं की फिल्मों का भी ऐलान किया गया है।
ये वेब सीरीज होंगे रिलीज
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर आने वाले नए टीवी शो में की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर की थ्रिलर सीरीज फ़र्ज़ी, सोनाक्षी सिन्हा का सीरियल किलर ड्रामा दहाद और जोया अख्तर, के के मेनन की एक्शन क्राइम ड्रामा बंबई मेरी जान शामिल होगी। इसके अलावा विक्रमादित्य मोटवानी की जुबली, करण जौहर द्वारा निर्मित कॉमेडी-ड्रामा कॉल मी बाई, जूही चावला के साथ हश हश और आर्य के नेतृत्व वाली साइंस-फाई थ्रिलर द विलेज, ऐश्वर्या राजेश के साथ क्राइम थ्रिलर सुज़ल और रसिका दुगल -स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर अधुरा भी शामिल होगी। इसे भी पढ़ें: KGF 2 OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी ये धमाकेदार फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
मिर्जापुर, फैमिली मैन और पाताल लोक का भी हुआ ऐलान
वहीं, नई सीरीज के अलाव कुछ सीरीज के सीजन 2 भी प्राइम वीडियो पर आने वाले हैं, जिनका इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। इस लिस्ट में पंचायत सीजन 2, द फैमिली मैन सीजन 3, पाताल लोक सीजन 2, मुंबई डायरीज सीजन 2, मिर्जापुर सीजन 3, मेड इन हेवन सीजन 2, फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीज़न 3, कॉमिकस्तान सीज़न 3, और ब्रीद: इनटू द शैडोज़ सीजन 2 शामिल है। इसे भी पढ़ें: Bachchan Pandey अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें कब और कहां देख सकेंगे
इन अपकमिंग अमेजन ओरिजिनल्स और फिल्मों के आने की खबर से यह तो साफ है कि आने वाले महीने में एंटरनेटमेंट की कमी नहीं होने वाली है। प्राइम पर आने वाली फिल्में व सीरीज थ्रिलर्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन, दिलचस्प ड्रामा से लेकर हल्की-फुल्की कॉमेडी और दिल को छू लेने वाले रोमांस से भरी हुई होंगी।
लेटेस्ट वीडियो
बता दें कि प्राइम वीडियो बायोग्राफीज, ट्रू-क्राइम और इंवेस्टिगेटिव डॉक्यूड्रामा जैसे जॉनर्स को एक्सप्लोर करने के लिए अपनी अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ कैटलॉग के स्कोप को बढ़ा रहा है जो कि लोगों को पसंद भी आ रहा है।