Realme 5i के बाद कंपनी कर रही है Realme 6i की तैयारी, जानकारी आई सामने

कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी थी कि Realme अपने नए 6 सीरीज की तैयारी कर रहा है। अभी हाल में ही Realme 6 को बीआईएस पर लिस्ट किया गया था। अब इसका एक और वेरियंट Realme 6i को भी मलेशिया की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी नाम सर्टिफिकेशन के लिए आया है लेकिन इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी अपने 5 सीरीज की तरह ही नए 6 सीरीज में भी काफी फोन लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि मार्च से कंपनी अपने नए रियमली 6 सीरीज की शुरुआत कर सकती है। मलेशियन सर्टिफिकेशन साइट पर रियलमी को आरएम2040 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। मलेशिया के अलावा फोन को सिंगापुर सर्टिफिकेशन साइट आईएमडीए पर भी लिस्ट किया गया है।
हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन यह वाईफाई 5 गीगाहट्र्ज वाईफाई के लिए यह आया है। जैसा कि मालूम है रियलमी 5आई, 5 सीरीज का सबसे सस्ता फोन है ऐसे में हम Realme 6i को लेकर भी यही आशा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: VIVO V17 बनाम OPPO F15, आप किस फोन को करेंगे पसंद ?
Realme 5i को कंपनी ने जनवरी में इंडिया में लॉन्च किया है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8,999 रुपये है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 10 की रियल फोटो आई सामने, डिजाईन का हुआ खुलासा
फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह फोन कलर ओएस 6.1 पर काम करता है और इसमें आपको एंडरॉयड 9 पाई देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर पेश किया है और यह 2.0 गीगाहट्र्ज के ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।
Realme 5i में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कंपनी ने सोनी Sony IMX386 सेंसर का उपयोग किया है। वहीं दूसरा सेंसर 8 मेगाक्सिल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी के साथ आता है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।